योग दिवस इस दुनिया को एक उपहार है प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा - शबाना ख़ान

शबाना ने बताया कि वो ख़ुद प्रतिदिन एक घंटा व्यायाम करती हैं ।

योग दिवस इस दुनिया को एक उपहार है प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा - शबाना ख़ान

अमेरिकन के रीजनल डायरेक्टर मनीष राघव ने छात्रो के द्वारा किए गए इस कार्य की भरपूर सराहना की और सभी शिक्षकों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी ।

स्वतंत्र प्रभात-
 
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अमेरिकन इंस्टिट्यूट की कपूर्थला ब्रांच पर योगा कैम्प का आयोजन किया गया । जिसने छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया । इसमें सेंटर हेड शबाना ख़ान ने सभी छात्रो का ज्ञानवर्धन करते हुए उन्हें बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने 11 दिसंबर, 2014 को महासभा के 69वें सत्र के दौरान 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया था।
 
 
सत्र में बोलते हुए मोदी ने कहा था, "योग हमारी प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। योग मन और शरीर, विचार और क्रिया की एकता का प्रतीक है इस साल योग दिवस का थीम है स्वयं और समाज के लिए योग । IMG-20240621-WA0001 योग हमारे शरीर ही नहीं हमारे मस्तिष्क के लिये भी बहुत लाभदायक व्यायाम है । अमेरिकन के रीजनल डायरेक्टर मनीष राघव ने छात्रो के द्वारा किए गए इस कार्य की भरपूर सराहना की और सभी शिक्षकों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी ।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।