केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भूमिका देश के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण : संजय गौतम
बालाघाट।
एक राजनेता के तौर पर अपनी जनसेवक की छवि बनाना कोई जननायक ज्योतिरादित्य सिंधिया से सीखे। उसी का प्रतिफल है कि आज एनडीए की सरकार में लगातार दूसरी बार उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री का दायित्व सौंपा। वह भी संचार एवं पूर्वोत्तर विकास जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी देना इस बात का संकेत है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की भूमिका देश के नवनिर्माण और जन कल्याण में कितनी महत्वपूर्ण है।
यह बात कहते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष संजय ‘पप्पू’ गौतम ने कहा कि, मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि जन-जन के दिलों में राज करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया इस महत्वपूर्ण भूमिका को पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ निभाकर देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की अभिकल्पना को पूरी करने में अपनी अहम योगदान देंगे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गौतम ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को महत्ती जिम्मेदारी सौंपने पर जनता जनार्दन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शीर्ष नेतृत्व और भाजपा के कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार व्यापित किया। वहीं नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस जवाबदेही को जन जन के निहितार्थ निर्वहन करने की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
Comment List