विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते किसानों ने  विद्युत विभाग परिसर में किया धरना प्रदर्शन 

विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते किसानों ने  विद्युत विभाग परिसर में किया धरना प्रदर्शन 

 मोहम्मदी खीरी विद्युत विभाग लापरवाही के कारण आज किसानों को बरवर चौराहे से पैदल चलकर विद्युत विभाग परिसर में धरना प्रदर्शन चालू कर दिया था किसी बात पर सहमति न बनने पर किसानों ने लंगर भी वहीं पर चालू कर दिया था सभी लोग सोच मे थे की ऐसी स्थिति में कैसे समस्या का समाधान निकलेगा
 
लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी आंखों में काला चश्मा और कानों में रुई ठोसे हुए बैठे थे धरना प्रदर्शन में तमाम किसानों ने बताया कि लगभग एक-एक साल हो गया है पेमेंट जमा है लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की बड़ी लापरवाही के चलते अभी तक ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराया गया तमाम तरीके के विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लेनदेन को लेकर आरोप लगाए हैं।
 
विद्युत विभाग के अधिकारी कार्यालय में बैठे होने के बावजूद भी लगभग 2 घंटे बाद आए किसानों की समस्याओं को जानने लेकिन नही हुआ समाधान उसके बाद लगभग दो घंटे बाद मोहम्मदी खीरी कोतवाली प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने पहुंच कर किसानों की समस्या सुनी और एशियन ने तीन दिन का किसानों से समय मांगा तब जाकर धरना प्रदर्शन कोतवाली प्रभारी के आश्वासन पर खत्म किया तत्काल प्रभाव से विद्युत विभाग की टीम गठित हो गई है विधुत कर्मियों को मौके पर पहुंच कर काम करने के कहा इस मौके पर सपा नेता कार्तिक तिवारी भी किसानों के साथ मौजूद रहे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।