उपभोक्ताओं के साथ पोस्ट ऑफिस में घोटाला आया सामने

उपभोक्ताओं के साथ पोस्ट ऑफिस में घोटाला आया सामने

अम्बेडकर नगर। महरुआ पहितीपुर पोस्ट ऑफिस में उपभोक्ताओं से जबरदस्त घोटाला सामने आया है। जांच के नाम पर सिर्फ उपभोक्ताओं को गुमराह किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहितीपुर पोस्ट ऑफिस में उपभोक्ताओ ने अपना पैसा जमा कर रहे थे। पोस्ट ऑफिस में पासबुक पर तो पैसा चढ़ाया गया है लेकिन जब पोस्ट ऑफिस में चेक किया जाता है तो  खाता में बैलेंस ही नहीं है। ऐसे पूर्व पोस्ट मास्टर रत्नेश पाठक एक माह पूर्व सस्पेंड किया गया हैं।
 
वही नये पोस्ट मास्टर ब्रजेश कश्यप कार्यभार ग्रहण किए हैं।पहितीपुर के मुनक्का का साठ हजार रुपये पोस्ट ऑफिस में जमा किया है  पासबुक पर शो कर रहा है लेकिन खाते में नहीं है। वही छोटेलाल का भी है ऐसे में फैजाबाद के डाक परबेक्षक प्रशान्त सिंह अपनी टीम और अंबेडकर नगर के टीम पहितीपुर पोस्ट ऑफिस में जांच कर रहे है। उपभोक्ताओं का पासबुक जमा करा रही है। अभी तक लगभग सैकड़ों पासबुक जमा करा चुके हैं आगे क्या होता है वैसे सुनने में आता है की लगभग कई लाखों का घोटाला हुआ है। यह बात खुलकर सामने नहीं आ रही है लुका छुपी की ज्यादा चर्चाएं चल रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया। एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया।
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से वित्तपोषित विभिन्न आवास परियोजनाओं...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel