गुजैनी पुलिस द्वारा 12 घंटे में 3  नाबालिग लड़कियों की बरामदगी 

सकुशल बरामदगी के लिए गुजैनी पुलिस ने खंगाले 40-45 सीसीटीवी कैमरे। लड़कियों को किया परिजनों के हवाले।

गुजैनी पुलिस द्वारा 12 घंटे में 3  नाबालिग लड़कियों की बरामदगी 

कानपुर। ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से गुजैनी पुलिस की टीम ने 12 घंटे के अन्दर नाबालिग लड़कियों को सकुशल खोज कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के अनुसार हर संभव रास्ते पर 40-45 सीसीटीवी कैमरों की मदद से वह नाबालिगों तक पहुंच सकी।
 
 पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त साउथ व अपर पुलिस उपायुक्त साउथ के निर्देशन में व सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता के निकट पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी  के नेतृत्व में थाना गुजैनी पर दिनांक 31 मई को वादिनी गण द्वारा थाना गुजैनी पर सूचना दी गयी की उनकी पुत्रियां काम करने के लिए गयी थी जो अभी तक घर वापस नही आयी हैं वादिनी गण के प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 161/24 धारा 363 भादवि व मु.अ.सं.162/24 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया।
 
  उपरोक्त मुकदमा से सम्बन्धित अपहृता / पीड़िताओं की सकुशल बरामदगी हेतु उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार टीम गठित करते हुए अपहृता / पीड़िताओं की सकुशल बरामदगी हेतु तलाशी अभियान चलाया गया। अपहर्ता/पीड़िताओं की तलाश में हर घर कैमरा/त्रिनेत्र योजना के तहत हर संभावित रास्ते पर सीसीटीवी कैमरा चैक करते हुए आज दिनांक 01 मई को घटना के 12 घंटे पूर्ण होने से पहले ही कैमरे देखने के बाद विकसित जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी गुजैनी मय फोर्स द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए तीनों अपहृता/ पीडीताओं को सकुशल बरामद किया गया।
 
जिससे आम जनमानस व वादी मुकदमा द्वारा पुलिस द्वारा किये गये कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी । इस कार्य में थाना प्रभारी  विनय कुमार थाना गुजैनी उ.नि.  संदीप शर्माउ.नि. विक्रान्त चौधरी म.उ.नि. प्रियांशी यादव म.उ.नि.यू.टी. संगीता कांस्टेबल अरूण कुमार का योगदान सराहनीय रहा।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।