रामादेवी पर ट्रेफिक अवेयरनेस टीम ने टैंपो चालकों को पढ़ाया पाठ 

सवारियों के साथ अच्छा व्यवहार मानक के अनुसार सवारी बैठाने की दी जानकारी। क्रमानुसार सवारी बैठाने का पढ़ाया पाठ।

रामादेवी पर ट्रेफिक अवेयरनेस टीम ने टैंपो चालकों को पढ़ाया पाठ 

कानपुर। आज दिनांक 29 मई को टी.एस.आई. पूर्वी जोन व ट्रैफिक अवेयरनेस टीम द्वारा रामादेवी चौराहा पर ऑटो/विक्रम चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया साथ ही सवारी के साथ अच्छा व्यवहार करने व मानक के अनुसार सवारी बैठाने के संबंध में जागरूक किया |

 रामादेवी शहर के प्रमुख चौराहों में से एक है और यहां सवारी भरने की होड़ में टैंपो, आटो चालक रोड पर जाम लगा देते हैं। इस समस्या को हल करने के लिए जिले के सभी प्रमुख अधिकारी भ्रमण करते रहते हैं और टैंपो आटो चालकों को चेतावनी देते रहते हैं। लेकिन उनके जाते ही रामादेवी का वही हाल फिर से हो जाता है।
FB_IMG_1716971273420
आज टीएसआई पूर्वी जोन व ट्रैफिक अवेयरनेस टीम द्वारा एक नई पहल की गई। सभी आटो और टैंपो चालकों को इकट्ठा कर पहले तो उन्हें जाम न लगाने के लिए समझाया गया। इसके बाद उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी गई। मानक के अनुसार सवारी बैठाने को कहा गया। और सवारी के साथ अच्छा व्यवहार करने का पाठ पढ़ाया गया। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वो अब हर कार्य नियमानुसार करेंगे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel