अच्छी पहला : सेवा सहयोग समिति के द्वारा सदर प्रखंड क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
सेवा सहयोग समिति के द्वारा अब तक 120 छात्र-छात्राओं को किया जा चुका है सम्मानित
On
प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो देकर बच्चों किया गया सम्मानित, साथ ही शिक्षकों को भी किया गया सम्मानित
ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का हौसला बढ़ता है. : हर्ष अजमेरा
संवाददाता : हजारीबाग
सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र अंतर्गत डिस्टिक मोड चौक स्थित सेवा सहयोग समिति के कार्यालय सभागार में प्रतिभावान सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया, इस आयोजन में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के मध्यमिक परीक्षा परिणाम में सफल हुए सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा सहयोग समिति के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने किया, सेवा सहयोग समिति के द्वारा यह तीसरी बार सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस पूर्व कटकमसांडी एवं कटकमदाग में आयोजित कर उत्कृष्ट छात्र छात्रों को सम्मानित किया जा चुका है। सर्वप्रथम सबसे पहले मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम में 11 से अधिक स्कूल से करीब 60 बच्चे शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में हजारीबाग शहर के राज वर्मा एम.बी.ए, सूरज कुमार दीक्षित सीए, सीएस, नीरज जैन बीटेक सीएस मुख्य रूप से शामिल हुए इनके द्वारा बच्चों को शिक्षा के प्रति विभिन्न प्रकार का टिप्स दिया गया। इन्होंने बताया कि किसी भी चीज के प्रति सम्मान मिलना यह हम सभी के लिए काफी महत्वाकांक्षी रखता है और शिक्षा के प्रति सम्मान मिलना यह हमारे जीवन का अमूल्य क्षण होता है। भविष्य में शिक्षा के प्रति सभी विद्यार्थी सदैव ध्यान आकृष्ट रखें हम सभी आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं साथ ही आपके साथ सदैव खड़े हैं आप सभी हमसे कहीं पर भी और किसी वक्त भी मुलाकात कर शिक्षा के प्रति कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर उनका हौसला अफजाई किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन संजय मेहता एवं धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार के द्वारा किया गया। आने वाले दिनों में दारू प्रखंड में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा इसके पश्चात 31 मई को आनंद विद्यालय में एक परीक्षा आयोजित कर सभी बच्चों में से तीन उत्कृष्ट बच्चों को चयनित कर स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा।
प्रतिभावान सम्मान समारोह में इन स्कूलों के बच्चे रहे शामिल
यदुनाथ गर्ल्स स्कूल, सिंदूर हाई स्कूल, बिहारी बालिका विद्यालय, जिला स्कूल, आनंद स्कूल, हिंदू हाई स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, मिशन स्कूल, आरक्षी स्कूल, अमृत नगर स्कूल शामिल रहे। हर्ष अजमेरा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का अवसर हम सबों को काफी गोरवान्वित करता है। आगे मुकाम हासिल करने के लिए विद्यार्थियों को और कड़ी मेहनत करने की एक आईना साबित होता है। ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों का हौसला बढ़ता है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात बच्चों ने मेहनत की. इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं. बच्चों की इस जर्नी में सबसे अहम भूमिका अभिभावकों की रहती है. साथ ही बच्चों को सीखने में शिक्षकों का भी बहुत बड़ा योगदान रहता है. उन शिक्षकों के लिए सम्मान का अवसर है,
जिनके विद्यार्थियों ने बेहतर किया है साथी कहा कि आगामी 31 मई को आनंद विद्यालय में सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी उत्कृष्ट बच्चों बच्चों का सामूहिक परीक्षा आयोजित किया जाएगा जिसमें तीन उत्कृष्ट बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा। साथ ही कहा की हर प्रतिभा सम्मान का हकदार होती है। यह शुरुआत है और बच्चों को अभी सफलता के शिखर को छूना है। विजय कुमार रिटायर्ड ऑफिसर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हजारीबाग के डीसी कार्यालय से रिटायर्ड हुआ हूं, इसके बाद से ही सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवा प्रदान कर रहा हूं मैं विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं इसके बाद से ही सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवा प्रदान कर रहा हूं मैं विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं हर्ष भाई को जिनके साथ मिलकर आप सबों के बीच इस मंच को साझा कर रहा हूं।
आप सभी शिक्षा के प्रति हमेशा केंद्रित रहिए मोबाइल की दुनिया से कुछ हटकर, कुछ करने का प्रयास कीजिए हम सब आप बच्चों के साथ हम सभी सदैव साथ है। डॉ अरविंद सहाय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनके परिवार एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा डिमोशन, डायरेक्शन एवं डिक्टेशन मिला जिसके जरिए आप सभी यहां तक पहुंच सके आप सभी अपने लक्ष्य की और हमेशा केंद्रित रहिए। हम विशेष रूप से धन्यवाद करते हैं सेवा सहयोग समिति के अध्यक्ष हर्ष जी जिन्होंने आप सभी को सम्मान करने का संकल्प लिया, प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित कर आप सभी का हौसला अफजाई कर रहे हैं। मौके पर इस मौके पर संस्था के सचिव अनीश सिंह,कृष्ण सिंह भोक्ता, रवि सिंह सहित विभिन्न स्कूलों से पहुंचे शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
29 Apr 2025 16:51:39
कानपुर। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी एवं पार्षद योगेन्द्र शर्मा के...
अंतर्राष्ट्रीय
27 Apr 2025 17:46:50
क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर, असिस्टेंट कमांडेंट एसएसबी, नेपाल सीमावर्ती थाना को0 जरवा पुलिस व एस0एस0बी0 की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में शांति...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List