मथुरा जंक्शन पर पे एंड यूज शौचालयों का अनुबंध किया निरस्त

-आगरा डिविजन के रेलवे अधिकारियों की गोपनीय जांच में मनवाने शुल्क को सही पाया

मथुरा जंक्शन पर पे एंड यूज शौचालयों का अनुबंध किया निरस्त

-लगातार यात्रियों की शिकायत भी अधिकारियों को मिल रही थी

स्वतंत्र प्रभात 
मथुरा: जंक्शन पर प्रधानमंत्री की स्वर्णिम योजना अमृत भारत स्टेशन महा योजना के तहत कई सैकड़ो करोड़ों रुपए के रीमॉडलिंग का पहला चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन स्टेशन पर पे एंड यूज के 10 शौचालय पर यूरिनल के पैसे भी लिए जाते थे और अन्य क्रियाओं के लिए निर्धारण रेट अधिक पैसे वसूले जा रहे थे इस पर डिवीजन से लेकर मथुरा स्टेशन के रेलवे अधिकारियों ने रोक लगा दी
 
गौरतलब है कि मथुरा स्टेशन पर 10 स्थान पर संचालित पे एंड यूज  के शौचालय स्थापित हैं इन शौचालय को परमात्मा कंस्ट्रक्शन पे एंड यूज फर्म अनुबंध के तहत चलती है रेलवे अधिकारियों ने फर्म  पर कार्रवाई करते हुए अनुबंध को निरस्त कर दिया है सभी शौचालय को फिर रेलवे से अटैच कर दिया है।
 
इस फर्म ने 2 जून 2024 को आगरा डिवीजन के द्वारा जारी टेंडर प्रक्रिया में ज्यादा बोली लगाते हुए लगभग 74 लाख रुपए प्रति साल से अनुबंध किया था फर्म द्वारा संचालित सभी शौचालय पर यूरिनल के पैसे लेकर सभी क्रियाओं के रेट से ज्यादा भी पैसे वसूले जा रहे थे। इस पूरे मामले को मीडिया ने बड़े जोरों से उछाला और हाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीआरएम आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल भी मीडिया के सवालों से बचते नजर आए, अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई की 
 
वर्जन
स्टेशन पर 10 स्थान पर पे एंड यूज  शौचालय परमात्मा कंस्ट्रक्शन फर्म के द्वारा संचालित हो रहे थे यात्रियों के बार-बार शिकायत करने पर हमने फर्म से अनुबंध को निरस्त कर दिया गया है, एसके श्रीवास्तव स्टेशन निदेशक मथुरा जंक्शन
 
 
 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel