यूरिया खाद की हो रही कालाबाजारी

अंकुश लगाने में असफल दिखाई दे रहे हैं कृषि अधिकारी 

यूरिया खाद की हो रही कालाबाजारी

स्वतंत्र प्रभात
जलालपुर अंबेडकर नगर।

डबल इंजन की सरकार में जहां पर कृषकों की आय दोगुनी करने की योजना सरकार द्वारा बनाई जाती है, तो वहीं पर अधिकारियों की लापरवाही के कारण कृषकों को यूरिया खाद के लिए एक बोरी यूरिया के बदले 480 रुपए भुगतान करना पड़ रहा है।

 खाद के प्राइवेट दुकानदार तीन सौ रुपये प्रति बोरी युरिया के साथ 2 किलो जिंक जिसका मूल्य 180 रुपये भुगतान करने के बाद ही कृषक को एक बोरी यूरिया प्राप्त हो रही है। जबकि किसान गेहूं बोने के लिए मार्केट से गेहूं का बीज, खाद, खेत की जुताई, सिंचाई आदि में इतना धन खर्च कर चुका होता है कि उसके पास खाद लेने के लिए पर्याप्त धन नहीं होने के बावजूद भी वह मजबूर होकर खाद खरीद रहा है।

 ऐसा ही मामला जलालपुर मालीपुर रोड पर स्थित शिव पूजन वर्मा मोहद्दीनपुर में स्थित दुकानदार का प्रकाश में आया है, जहां पर शिवपूजन वर्मा किसानों को स्पष्ट रूप से यह कहकर युरिया देने से मना कर दे रहा हैं कि एक बोरी यूरिया के साथ 2 किलो सल्फर लेना आवश्यक होगा। तभी हम आपको युरिया दे पाएंगे । जब इसकी शिकायत जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय जी से  की गई तो उन्होंने जांच पड़ताल करने का झूठा वादा कर ठंडा बस्ता में डाल दिए। 

Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

दुकानदार का कहना  है कि आपको जहां भी शिकायत करनी है कर लीजिए उड़िया हम तभी देंगे जब 2 किलो सल्फर एक बोरी यूरिया के साथ हमारे यहां से लोगे ।जबकि गेहूं की बुवाई के समय में मात्र डीएपी और यूरिया की बुवाई ही की जाती है, सल्फर की बुवाई सिंचाई होने के बाद की जाती है। अभी से किसान यूरिया और सल्फर खरीदेगा उसके बाद सिंचाई के बाद भी यूरिया और सल्फर खरीदेगा ऐसे में किसान के ऊपर खर्च का बहुत बड़ा भार आ रहा है, जिसको सहपाना किसानों के लिए संभव नहीं है । 

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

किसान मजबूर होकर खेती में आवश्यक उर्वरक के बजाय कम उर्वरक डालकर खेती करने को मजबूर है, जिससे इसकी पैदावार काफी कम हो जा रही है। ऐसी स्थिति में किसान की आय दोगुनी होना सरकार की मंशा की खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रहे हैं।

माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण। Read More माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel