परसामलिक थाना क्षेत्र से नहीं थम रही खाद की तस्करी 

चौकसी में लगा सेंध, तस्करी रोकने के सभी अधिकारिक दावे महज हवा-हवाई

परसामलिक थाना क्षेत्र से नहीं थम रही खाद की तस्करी 

(रिपोर्ट: मनोज पाण्डेय)

महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र तस्करी को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरता रहता है। एक तरफ सीमावर्ती क्षेत्र के किसान खाद की कमर तोड़ महंगाई से परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ हो रही बेखौफ खाद की तस्करी स्थानीय प्रशासन के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है। उच्चाधिकारियों द्वारा सीमावर्ती थानों से तस्करी को रोकने का दावा किया जाता है लेकिन परसामलिक क्षेत्र में सभी दावे महज हवा-हवाई साबित हो रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक परसामलिक थाना क्षेत्र के रेहरा, अहिरौली, सेवतरी, परसाटोला, मर्यादपुर पहाड़ी टोला, झिंगटी, खैरहवा दूबे आदि नाके से जिम्मेदारों के रहमो-करम पर व्यापक पैमाने पर खाद की तस्करी का कारोबार फल-फूल रहा है। बेखौफ तस्करी को रोक पाने में स्थानीय पुलिस समेत सीमा पर तैनात एसएसबी, कस्टम, तहसील प्रशासन व कृषि विभाग पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।

उपरोक्त थाना क्षेत्र के जिगिना, जमुहानी, गंगापुर स्थित खाद की दुकान से तस्कर प्रतिदिन सुबह पांच बजे से लेकर देर रात तक कई दर्जन बाईकों के माध्यम से तीन से चार बोरी खाद लादकर तेज रफ्तार से खाद को उपरोक्त गांव में स्थित अवैध गोदाम में डंप कर रहे हैं, जहां से लाईन मिलते ही भारतीय खाद को जिम्मेदारों के रहमो-करम पर नेपाल पहुंचा दिया जा रहा है।

भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया  Read More भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया 


इस संदर्भ में नौतनवां क्षेत्राधिकारी आभा सिंह का कहना है कि तस्करी के रोकथाम के लिए सभी सीमावर्ती थानों को निर्देशित किया गया है यदि इसके बाद भी तस्करी हो रही है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel