दिल्ली जल बोर्ड सही समय पर कोई कार्य नहीं कर रही है सीधा राजनीतिक इसारो का इंतजार करती है

दिल्ली जल बोर्ड सही समय पर कोई कार्य नहीं कर रही है सीधा राजनीतिक इसारो का इंतजार करती है

स्वतंत्र प्रभात बिषेश संवाददाता नई दिल्ली पटेल नगर 
 
नई दिल्ली पटेल नगर जल बोर्ड का प्रत्येक कार्यालय कर्मचारी भ्रष्टाचार में शामिल हैं लेकिन केजरीवाल सरकार कट्टर ईमानदार का ढिंढोरा पीट रही हैं बात करे पटेल नगर विधानसभा की तो दिल्ली जल बोर्ड का कोई भी कर्मचारी जनता की सुनवाई नहीं करते
 
             क्योंकि उनके पिछे सत्ता धारी राजनीति का साथ है पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र के बलजीत नगर क्षेत्र में पानी की गम्भीर समस्या जस की तस बनी हुई है आम आदमी पार्टी फ्री का लालच देकर झोला भरकर वोट बटोरने में माहिर हैं
 
        जमीनी हकीकत कुछ और  इनका मकसद सिर्फ एक ही है फ्री का लालच देकर झोला भरकर वोट बटोरो सत्ता पाओ राज करो यही केजरीवाल असली सरकार है बलजीत नगर क्षेत्र में लगभग सभी बोरिंग खराब है लेकिन ठीक करने के जल बोर्ड राजी नहीं है कारण यह है कि राजनीतिक इसारे का इंतजार कर रहे हैं l
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel