मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद के बाल वैज्ञानिकों ने दिखाया अपना वैज्ञानिक दृष्टिकोण

मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद के बाल वैज्ञानिकों ने दिखाया अपना वैज्ञानिक दृष्टिकोण

राजू उपाध्याय जिला संवाददाता फिरोजाबाद

फिरोजाबाद:- उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, प्रयागराज के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग आगरा के तत्वाधान में डॉ आर. पी.शर्मा के निर्देशन में 51 वीं जवाहरलाल नेहरु बाल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का मण्डल स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज, शाहगंज, आगरा में किया गया। जिसमें जनपद फिरोजाबाद, आगरा , मथुरा एवं मैनपुरी के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
 
जनपद फिरोजाबाद के नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि मण्डल स्तरीय प्रदशनी हेतु जनपद फिरोजाबाद बेसिक, माध्यमिक एवं डायट के विभिन्न विद्यालयों के जूनियर एवं सीनियर, अध्यापक वर्ग में सभी उपविषयों पर प्राची, दीपक कुमार, काजल, चाँद सागर, ज्योति, वर्षा, मधु, लक्ष्मी, प्रिंस यादव, पार्थ मिश्रा, विशिष्ठा श्रीवास्तव, आयुषी, राखी यादव, सदफ, मोनिका शर्मा, कीर्ति, प्रभव यादव, सुमित कुमार, अंजली, मोनिका तोमर, पुष्पेन्द्र कुमार, जौली, नितिन, कृष्णा सारस्वत, आर्जव जैन, दीपा, मनीष, न्यासा वलेचा, ईशू कुमार, देवांश, रंजीत, अयान, कार्तिक, शिक्षा, इशिका कुलश्रेष्ठ, इक्षिता जैन, सदफ, आराधना, मोहिनी, आनन्द वर्धन एवं अश्वनी कुमार जैन ने राजकीय इंटर कॉलेज, शाहगंज आगरा में मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शित किया।
 
विद्यार्थियों के मॉडलों का अवलोकन आगरा विज्ञान प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी डॉ निखिल जैन के साथ निर्णायक मण्डल डॉ आर.एन. गौतम, डॉ सत्यदेव सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य मानवेन्द्र सिंह, नेहा अग्रवाल, प्रिया शर्मा आदि ने किया। जनपद फिरोजाबाद के निर्भय जैन, राजेश सक्सेना, हरिओम, सुनील जैन, हिमांशु भारद्वाज, सुमित प्रताप सिंह, अनिल कुमार, नीलोफर नाज,  अनम, दुन्द्रसेन यादव, हरीबाबू शंखवार, अनिल कुमार सिंह, नीरज शर्मा आदि ने सहयोग किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel