खबर का असर : बदहाल खड्डा-सिसवा मार्ग 38,84,85 करोड़ से बहुरेगा दिन,धन हुआ अवमुक्त
बताते चले की बीते दिनों स्वतंत्र प्रभात में "सिसवा-खड्डा मार्ग ऐसा आ बैल मुझे मार जैसा यात्रियों के लिए सड़क बनी मुसीबत" शीर्षक से छपी खबर रंग लाई हैं।
कुशीनगर जनपद में सिसवा-खड्डा मार्ग 11.0 किमी व जटहां-नेबुआ मार्ग 11.20 किमी का होगा निर्माण
ब्यूरो रिपोर्ट - प्रमोद रौनियार
लखनऊ के उपर्युक्त विषयक मुख्य अभियंता (मु0-1), लोक निर्माण विभाग, लखनऊ के अधोलिखित तालिका के स्तम्भ 2 में अंकित पत्र द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्ताव के संबंध में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि निम्न विवरणानुसार गोरखपुर मण्डल के अन्तर्गत जनपद कुशीनगर में सिसवा खड्डा मार्ग (अ० ज०मा० ) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु कुल लागत रू0 38,84,85,000/- रुपये अड़तीस करोड़ चौरासी लाख पच्चासी हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुदान सं0-58 के लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से कुल रू० 971,21,000/- रुपये नौ करोड़ इकहत्तर लाख इक्कीस हजार की वित्तीय स्वीकृति निम्नलिखित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन निर्गत किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
जटहां नेबुआ मार्ग बनेगा चकाचक
दूसरी सड़क जनपद कुशीनगर के निर्माण खण्ड लो.नि.वि.में वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत जटहां-नेबुआ मार्ग 11.20 किमी के निर्माण हेतु 3950.14 करोड़ शासन द्वारा धन की स्वीकृत प्रदान कर दी गयी हैं। उपरोक्त दोनों मार्गो की निर्माण हेतु स्वीकृत मिलने पर उत्तर प्रदेश सरकार,सांसद विजय कुमार दुबे व खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय के सराहनीय प्रयासो के प्रति क्षेत्र की जनता ने आभार प्रकट किया हैं।

Comment List