पोल से गिरकर लाइनमैन की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

पोल से गिरकर लाइनमैन की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

 
 
लालगंज (रायबरेली )
 
सरेनी थाना क्षेत्र।बीती रात शाम को हरीपुर गांव में फाल्ट ठीक कर रहे बिजली कर्मी की करंट की चपेट में आने से बिजली के खंभे से गिरकर मौत हो गई। इससे कोहराम मच गया।
 
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है।सरेनी थाना क्षेत्र के रनापुर गांव का रहने वाला संतोष कुमार उम्र 42 वर्षीय पुत्र मानबहादुर रनापुर पावर हाउस में कार्यरत है। बीती शाम करीब 6  बजे वह शटडाउन लेकर हरीपुर के कामेश्वर मंदिर के पास खम्भे में चढ़कर फाल्ट ठीक कर रहा था तभी बिजली आ गई। इससे करंट की चपेट में आने से संतोष कुमार खंभे से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
परिजन उसे सीएचसी ले गए।जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि इलाज के दौरान रात करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। घटना से मृतक की पत्नी मंशा व बेटे अभिषेक 21वर्षीय व आदर्श 10वर्षीय व बेटी दिव्यांशी 16वर्षीय का रो रोकर बुरा हाल है।
 
इस संबंध में अवर अभियंता अजय कुमार का कहना है कि संतोष कुमार पावर हाउस का कर्मचारी नहीं था।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel