झोला छाप डॉक्टर की शिकायत ग्रामीणों ने किया मुख्य मंत्री से
अवैध क्लीनिक व नर्सिंग होम की जांच सिर्फ कागजों तक सीमित
ब्यूरो चीफ रमेश यादव की रिपोर्ट
बलरामपुर पचपेड़वा विकास खण्ड के रमवापुर गांव में झोलाछाप अप्रशिक्षित डाक्टर के विरुद्ध स्वास्थ्य मोहकमा कार्यवाही करने से कतरा रही है गौरतलब हो कि ग्राम रमवापुर विकास खण्ड पचपेड़वा जनपद बलरामपुर निवासी सन्तोष कुमार ने शिकायत सन्दर्भ संख्या - 92318200012024 तथा 92318200011700 पर दो बार जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत किया कि गांव में झोलाछाप अप्रशिक्षित डॉक्टर कमलेश यादव रमवापुर गांव में अवैध क्लिनिक चलाता है
और विभिन्न दवाएं रखकर बेचता है विना किसी डिग्री और प्रशिक्षण के गम्भीर बीमारियों में इलाज करना आम बात है। गांव के लोगों के विरोध करने पर तरह तरह से धमकियां भी दे रहा है व गांव के कुछ सरारती तत्वों को सायं काल से देर रात तक पीने पिलाने का दौर चलता है जिससे मुख्य मार्ग पर महिलाओं का आवागमन दूभर हो गया है
Read More Haryana: हरियाणा में घने कोहरे से भीषण सड़क हादसा, कई लोगों की मौत; 40 से ज्यादा वाहन टकराएशिकायत कर्ता के शिकायत पर डा.जयप्रकाश सिंह डिप्टी सीएमओ स्वयं मौके पर पहुंच क्लीनिक का फोटो खींचा तथा कुछ दवाएं भी जप्त किया परन्तु सिंह साहब ने रिपोर्ट लगाया कि जांच के दौरान क्लीनिक बंद पाया गया दिनांक -08/11/2023 को सन्तोष कुमार ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर झोलाछाप डॉक्टर के विरूद्ध कार्यवाही कि मांग कि है

Comment List