युवाओं को स्मैक का आदी बनाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने स्मैक के साथ भेजा न्यायालय, जहां से जेल भेज दिया गया
मिल्कीपुर, अयोध्या।पुलिस टीम ने अबैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत क्षेत्र से दो लोगों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जो प्लेटिना मोटरसाइकिल से स्मैक लेकर घर वापस लौट रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कुमारगंज क्षेत्र के युवाओं को एक- दो महीने से स्मैक नशे का आदी बना रहे थे।
युवा अपने घरों से सामान बेचकर अपने नशे की पूर्ति करते थे। जिसकी शिकायतें क्षेत्र के लोगों द्वारा पुलिस से की जा रही थी। क्षेत्र के पढ़ने लिखने वाले युवा तेजी से स्मैक नशे के आदी होते जा रहे थे। लेकिन पुलिस अवैध नशीले पदार्थ बिक्री करने वाले लोगों को नहीं पकड़ पा रही थी। कभी-कभी तो पुलिस मुखबिर की सूचना पर छापेमारी भी करती थी। लेकिन उससे पहले लोग वहां से भाग जाते थे।
थाना कुमारगंज पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग मोटरसाइकिल के साथ प्राथमिक विद्यालय शिव नाथपुर के पास खड़े है। जिनके पास पुड़िए में कुछ सफेद पाउडर जैसा है और नशा कर रहे हैं। ऐसी जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह, कमलेश साहनी, हेड कांस्टेबल अवधेश यादव, कांस्टेबल राज कुमार ने मौके पर पहुंच कर प्लैटिना मोटरसाइकिल यूपी 42 जेड 4552 समेत दो लोगों को पकड़ लिया तलाशी के दौरान पकड़े गए शिव शंकर तिवारी के पास से 23 ग्राम स्मैक व विनय कुमार तिवारी के पास से 25 ग्राम स्मैक बरामद होने पर पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सहित थाने ले आई जहां पर दोनों के खिलाफ विधि कार्यवाही करने के बाद न्यायालय भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि काफी लंबे समय से इन दो लोगों की स्मैक युवाओं के बीच बेचने शिकायत मिल रही थी। लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर हो जा रहे थे। पुलिस टीम ने आज विनय कुमार पाण्डेय निवासी पुरे चूड़ामणि व शिव शंकर तिवारी निवासी कड़बड का पुरवा को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Comment List