उपनिदेशक कृषि अयोध्या ने रागी की फसल का किया निरीक्षण, रागी की फसल देखकर हुए खुश

उपनिदेशक कृषि अयोध्या ने रागी की फसल का किया निरीक्षण, रागी की फसल देखकर हुए खुश

मिल्कीपुर अयोध्या

 

मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम इसौलीभारी में रागी की फसल का निरीक्षण करने उपकृषि निदेशक अयोध्या डॉ संजय कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। मोटे अनाज की फसल देखने पहुंचे उपनिदेशक कृषि कृषक की मेहनत देख बेहद खुश हुए।

इसौली भारी के किसान राजेंद्र कुमार यादव को किसान कल्याण केंद्र मिल्कीपुर से श्रीअन्न (मोटा अनाज) का बीज निःशुल्क दिया गया था। किसान ने रुचि दिखाते हुए वैज्ञानिक विधि से रागी की खेती किया। पहले रागी की नर्सरी डाला, उसके बाद  रोपाई किया।

निरीक्षण करते समय उप कृषि निदेशक से किसान ने बताया कि अगले वर्ष मेरे द्वारा रागी की खेती की एरिया को बढ़ाया जाएगा तथा ग्राम सभा में अधिक से अधिक किसानों को बुवाई करने के लिए प्रेरित भी करेंगे। निरीक्षण के दौरान डॉ संजय कुमार त्रिपाठी द्वारा किसान को रागी से बनने वाले विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं उसके औषधीय गुण तथा उसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वो के बारे में विस्तार से बताया।

निरीक्षण के समय सहायक विकास अधिकारी कृषि राम सुभाय, बीज भंडार प्रभारी डॉ अवधेश कुमार, क्षेत्रीय कर्मचारी सुशीला कुमारी एवं अर्जुन कुमार यादव मौजूद रहे।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel