
भदोही के सपा के विधायक जाहिद बेग ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
विधायक जाहिद बेग ने क्षेत्र के 13 प्रमुख विकास कार्यों की स्वीकृति की मांग की।
भदोही में 8 अक्टूबर 2023 से आयोजित होगा अन्तर्राष्ट्रीय कालीन मेला।
भदोही। जनपद के समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि कार्पेट एक्सपो मार्ट में कालीन मेला लग रहा है। जो भदोही जनपद के गौरव की बात है लेकिन यह मार्ट समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में ही बना और इसका श्रेय भाजपा ले रही है। दूसरी बार कार्पेट एक्सपो में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कालीन मेला में देश विदेश के तमाम कालीन व्यवसायी आते है। लेकिन भाजपा सरकार ने अभी तक कार्पेट एक्सपो में कोई खास व्यवस्था नही की।
एक्सपो में स्वचलित सीढी न होने से लोगों को दिक्कत होती है। हालांकि सपा विधायक ने पत्रकारों से बताया कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर भदोही में आयोजित होने वाले कालीन मेले में शामिल होने के लिए आग्रह किया। और विधानसभा क्षेत्र के तमाम कार्यों की स्वीकृति के लिए मांग पत्र भी सौपा। मुख्यमंत्री से मिलकर भदोही विधानसभा के कुछ कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की जिनमें प्रमुख रूप से भदोही शहर में एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल। जिसके हो जाने से स्थानीय रोगी वाराणसी और प्रयागराज नहीं जाएंगे और यही स्थानीय स्तर पर उनका इलाज हो जाएगा।
पकरी रेलवे फाटक पर रेलवे ब्रिज के हो जाने से जो जाम की समस्या बनी रहती है वह भी समाप्त हो जाएगी। भदोही कारपेट एक्सपो मार्ट में स्वचालित एक्सीलेटर लिफ्ट के कार्य की विमान की क्योंकि यह एक्सपो मार्ट में विश्व भर के कालीन के एक्सपोर्टर व्यवसायी आते हैं और यहां पर कालीन मेला भी लगता है। यह यदि हो जाएगा तो इससे काफी राहत होगी इसके साथी भदोही शहर में वाटर लेवल नाप पर संपूर्ण निकासी का कार्य की मांग की क्योंकि भदोही नगर में बहुत जगह पर पानी निकासी की समस्या से लोगों को परेशानी होती है और जल जमा होने से तमाम रोग फैलते हैं इसी तरह वाराणसी मऊ के तर्ज पर भदोही में भी लोन होल्डर एवं बुनकरों के लिए फिक्स रेट बिजली दर उपलब्ध कराने की मांग की। विधायक ने कहा कि यदि मजदूरों को सही दर पर बिजली मिलेगी तो उनके कार्य में और भी तेजी आएगी और उनकी आर्थिक स्थिति और भी मजबूत होगी।
ज्ञानपुर में स्थित काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को विश्वविद्यालय दर्जा दिलाने की मांग की विधायक ने कहा कि इसके बाद के महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जा चुका है जबकि काशी में स्नातकोत्तर महाविद्यालय आज भी केवल महाविद्यालय के रूप में है जबकि यहां पर पूर्वांचल के तमाम जनपदों के छात्र पढ़ते हैं। विधायक ने जिला बार एसोसिएशन ज्ञानपुर भदोही के निर्मित भवन के लिए भी जो 30 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है उसके हिसाब से भवन निर्माण की मांग की जिससे कि वकीलों और फरियादियों के लिए बैठने की व्यवस्था रहे क्योंकि आज भी देखा जाता है कि लोग केवल दुकानों पर बैठकर इधर-उधर घूमते हुए टाइम पास करते हैं जबकि एक भवन रहे तो लोग आराम से वहां बैठे हैं।
विधायक ने शारदा सहायक नहर के बारे में कहा कि जिसकी लगभग लंबाई 28 किलोमीटर है इसके किनारे रोड बनवाने से कई ग्राम सभाओं खास करके मोढ, सुरियावां होते हुए दुर्गागंज तक कम हो जाएगा। इस पर भी कार्य करवाने की मांग की। साथ में कुछ मार्गों के चौरीकरण के लिए भी विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्रक सौपा जिसमें भदोही कें इंदिरा मिल, रामरायपुर बकोड़ा निदुर बरेला पाल चौराहा से भुलईपुर, कालिका धाम होते हुए नगर पालिका परिषद भदोही और साथ में बिजली की समस्याओं से लोग आए दिन 24 होते रहते हैं।
इसको लेकर के विधायक ने राजपुरा भदोही में एक बिजली घर बनवाने के भी मांग की है। भदोही इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीड़ा) जो नक्शा चार्ज है वह ₹100 प्रति मीटर के हिसाब से है और पूरे जमीन पर केवल लगभग 90% भवन का नक्शा पास करना एवं भवन का एरिया उतना ही नक्शे का चार्ज लेना होता है जबकि शिकायत रहती है कि यहां पर जितना नक्शा चार्ज होता है उससे ज्यादा लिया जाता है।
भदोही जनपद में ओडीओपी योजना के तहत एक ही खिड़की से व्यापारियों का पूरा कार्य हो जिससे कि व्यापारियों को दर दर न भटकना पड़े और अपने उत्पाद से जुड़ी हर समस्या केवल एक ही खिड़की पर एक ही कार्यालय में जाकर उसको कर सके साथ में भदोही जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की विमान भदोही के विधायक जाहिद देखने मुख्यमंत्री से की है यह तेरह सूत्रीय मांग भदोही के विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनसे मांग की है कि इन पर कार्य हो जिससे भदोही विधानसभा समेत तमाम जनपद में विकास की गति मिल सके।
About The Author
Related Posts

Post Comment
आपका शहर

30 Nov 2023 21:31:41
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज ब्यूरो। , कहा "मछली पकड़ने के अभियान" पर है ईडी मद्रास उच्च न्यायालय ने यह टिप्पणी करते...
अंतर्राष्ट्रीय

30 Nov 2023 22:34:18
स्वतंत्र प्रभात महराजगंज। भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों से आए दिन बड़े पैमाने पर मुर्गे की तस्करी हो रही है। भारतीय...
Comment List