करंट लगने से हुई भैंस की मौत

करंट लगने से हुई भैंस की मौत

स्वतंत्र प्रभात

बलरामपुर विकासखंड पचपेड़वा अन्तर्गत ग्राम कोहरगडी बांध में एक किसान अपनी भैंसो को चराने के लिए अपने भैंस को ले जा रहा था तभी सड़क के किनारे खुले में रखे विद्युत ट्रांसफार्मर से भैंस जा टकराई

             जिसकी करंट लगने से भैंस की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि भैंस बुधई यादव निवासी ग्राम पंचायत कोहरगड्डी के मजरा कुकुर भुकवा का है भैंस के मृत्यु से पूरा परिवार दुखी है पशु विभाग के डाक्टरों व विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर घटना की मौका मुआयना किया गया व गरीब पशु पालकों का हर संभव मदद करने का अश्वासन भी दी है। 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel