
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा में दिखा अव्यवस्था का अंबार
स्वक्षता के सारे दावे दिखे पचपेड़वा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हवाहवाई
पेयजल स्वक्षता शौचालय के साथ परिसर में गन्दगी के साथ बना जानवरों का आशियाना
स्वास्थ विभाग में शासन के निर्देशों के पालन की बात की जाय तो सीएचसी व पीएचसी में ऐसा कुछ भी नही दिखता जिससे यह समझा जाए कि यहां शासन के निर्देशों का पालन नियमित ढंग से करवाया जा रहा है जिसमे स्वक्षता ,शौचालय ,पेय जल के साथ अस्पताल में फैला भ्र्ष्टाचार जैसी अनेक समस्या मिलना आम सी बात हो गई है । वही शासन के द्वारा कई योजना के माध्यम से मरीजो को मिलने वाली सुविधा भी उन तक नही पहुचती सिर्फ कागजों तक सीमित रहती है ।बात करते है पचपेड़वा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जंहा पर अव्यवस्था का अंबार देखा जा रहा है वही भारत स्वक्षता अभियान के दावे भी फेल दिखाई दे रहे है जगह जगह गन्दगी और जलभराव के साथ अस्पताल परिसर जानवरो का बसेरा बना हुआ है ।
शौचालय की स्थित बेहद दयनीय स्थिति में है गन्दगी और भीषण बदबू से आने वाले मरीजो को काफी समस्या का सामना होते देखा जा रहा है वही परिसर में जलभराव के कारण संक्रमित बीमारियों के फैलने की आशंका से इनकार नही किया जा सकता है फिर भी अस्पताल के जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए है ।
About The Author
Related Posts

Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List