पुलिस मुठभेड़ में पॉक्सो एक्ट में वांछित आरोपी गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में पॉक्सो एक्ट में वांछित आरोपी गिरफ्तार

 


स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकरनगर। महरुआ थानाक्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की देर रात पुलिस मुठभेड़ में पॉक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को गोली लगने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीते 23 सितंबर को एक नाबालिक छात्रा को बहला फुसलाकर कर भागने के मामले में परिजनों ने आरोपी कुलदीप पर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी  युवक फरार चल रहा था। पुलिस ने लड़की को बरामद कर मेडिकल प्रशिक्षण कराते हुए रेप व पॉक्सो एक्ट की धारा में बढोत्तरी किया था। इसी क्रम में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी एवं रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में महरुआ पुलिस ने मुठभेड़ में अपराधी को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के तहत एससी एसटी व पॉक्सो एक्ट में वांछित 22 वर्षीय अभियुक्त कुलदीप गुप्ता पुत्र रामसुंदर गुप्ता निवासी ग्राम सरखने किशनीपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी युवक कुलदीप हीडी पकड़िया गांव में खेल मैदान के पास मौजूद है। जो भागने की फिराक में था।

सूचना पाकर पुलिस ने घेराबंदी और अपराधी को सरेंडर करने के लिए बोला लेकिन उसने खुद को घिरता देख तमंचे से पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस के जवाबी कार्रवाई में अपराधी के दाहिने पैर में गोली लग गई। गोली लगने से मौके पर आरोपियों गिर गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel