द्वितीय समान ज्ञान प्रतियोगिता में जूनियर में आइडियल हाउस व सीनियर में रॉयल हाउस के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव
उन्नाव। सफीपुर द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जूनियर में आइडियल हाउस व सीनियर में रॉयल हाउस के विद्यार्थियों ने जीत का लहराया परचम,, बांगरमऊ परिक्षेत्र के आर आर डीएस इंटर कॉलेज में द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें,, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जैसे खेल जगत ,
विज्ञान, सोचो और बोलो, जी 20, देश विदेश, करंट अफेयर समेत , कुल आठ राउंड शामिल किए गए, पहली पारी में जूनियर हाउस, ग्लोबल हाउस नोबल हाउस, रॉयल और आइडियल, कुल चार हाउस में प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें आइडियल हाउस की हाउस लीडर सोनिका पाल वह उनके हाउस के सदस्यों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए
बाजी मारते हुए प्रथम स्थान हासिल किया,, वहीं पर दूसरी पारी में आयोजित सीनियर हाउस की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें भी नोबल,आइडियल ,ग्लोबल ,और रॉयल हाउस, सामिल रहे। जिसमे रॉयल हाउस की हाउस लीडर आरोही कटियार व पुनीत , तथा ग्लोबल हाउस की हाउस लीडर लक्ष्मी गौतम और यश गुप्ता के बीच कड़ा मुकाबला रहा,
जिसमें रॉयल हाउस ने बहुत शानदार तरीके से जीत हासिल की, कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या वर्षा रानी मिश्रा ने बताया की जूनियर व सीनियर के सभी हाउस की प्रतियोगिता कराई गई, बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया, कॉलेज के मैनेजर प्रमोद कुमार सैनी ने विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि जो भी हाउस विजेता हुए हैं,
उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के साथ तैयारी की है, और जो भी हाउस आज विजेता नहीं हो पाए उन विद्यार्थियों को हाउस लीडरों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है, वह जीते हुए हाउस से मोटिवेट होकर और बेहतर तैयारी करें ताकि अगली आने वाली प्रतियोगिता में वह भी अपने जीत का परचम लहरा सके हैं,
उन्होंने कहा लक्ष्य कोई बड़ा नहीं जीता वही जो डरा नहीं, यदि आप लोग अपने आप में ठान ले हमें यह लक्ष्य हासिल करना है या जीतना है ।तो कोई भी आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता, कार्यक्रम में शो को होस्ट आशुतोष और तुषार सिंह ने किया,
इस दौरान मैनेजर प्रमोद कुमार सैनी प्रधानाचार्या वर्षा रानी मिश्रा शिक्षक तुषार सिंह आशुतोष रामचंद्र त्रिवेदी विकास तिवारी अनूप कश्यप सर्वोत्तम रस्तोगी, अभिनव, शिक्षिका प्रियंका अरुणिमा मिश्रा पल्लवी सिंह, निधि के अलावा समस्त शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List