उन्नाव जनपद बैडमिंटन टेबिल टेनिस दोनों में बना चैंपियन
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव
उन्नाव। मंडलीय माध्यमिक विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम उन्नाव में समापन हुआ और टेबल टेनिस की प्रतियोगिता अटल बिहारी इंटर कॉलेज उन्नाव में संपन्न हुई जिसमे की लखनऊ रायबरेली सीतापुर हरदोई उन्नाव लखीमपुर खीरी की टीमों ने हिस्सा लिया
बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस दोनों में ही उन्नाव जनपद का दबदबा रहा उन्नाव जनपद की टीम चैंपियन हुई अंडर 14 बालक वर्ग में उन्नाव जनपद ने लखनऊ जनपद को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया जिसमें प्रख्यात सिन्हा और सार्थक विश्वकर्मा की जोड़ी ने लखनऊ की विकास और साइको राय को
15 _10 और 15_6 से सीधे सेटों में पराजित किया अंडर-19 बालिका वर्ग में विभूति सिन्हा और नेहा पाल की जोड़ी ने लखनऊ की अदिति सेट और प्रियंका गुप्ता की जोड़ी को सीधे सेटों में 15 _10 15 _14 से हराया उन्नाव की अदिति सिंह ने लखनऊ की रितिका गुप्ता को 15_2 15 _7 से हराया
अंडर-19 बालक वर्ग में अर्चित सिन्हा ने लखनऊ के इशांत गुप्ता को 15 _8 15 _6 से हराया डबल्स में लखनऊ के प्रतीक कुमार और शिवम जोशी की जोड़ी ने उन्नाव के अर्चित सिन्हा और शुभम को 10 _15 15 _13 15_9 से संघर्षपूर्ण मैच में हराया
तीसरा सिंगल मैच प्रतीक कुमार ने उन्नाव के शिवम को पराजित किया इस प्रकार अंडर-19 बालक पर में लखनऊ विजेता बना अंडर 14 बालिका वर्ग में भी लखनऊ विजेता रहा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक वर्ग में उन्नाव विजेता रहा और लखीमपुर खीरी उपविजेता रहा इसी प्रकार
अंडर 14 बालिका वर्ग में भी उन्नाव विजेता रहा और लखीमपुर खीरी उपविजेता रहा अंडर-19 बालिका वर्ग में भी उन्नाव विजेता रहा और लखीमपुर खीरी उपविजेता रहा अंडर 14 बालक वर्ग में लखीमपुर खीरी विजेता रहा और उन्नाव उप विजेता रहा प्रतियोगिता का समापन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक
एस पी सिंह ने सभी टीमों को शील्ड प्रदान की साथी जिला विद्यालय निरीक्षक ने उन्नाव की टीम की सराहना की और कहा की यह बच्चे नेशनल में भी अपनी छाप छोड़कर आए जिससे कि जिले का नाम रोशन हो जिला विद्यालय निरीक्षक एस पी सिंह को संयोजक
अजब सिंह यादव ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इनके अलावा प्रधानाचार्य परमात्मा शरण प्रधानाचार्य अरुण देव द्विवेदी प्रधानाचार्य कमलेश कुमार पूर्व जिला खेल सचिव देवेंद्र शर्मा कल्पना कमल जिला क्रीड़ा अधिकारी मयंक सचिन बैडमिंटन एसोसिएशन सोनू सिंह
अभिषेक राजेंद्र सिंह शील चतुर्वेदी राहुल श्रीवास्तव अब्दुल सत्तार अजय दीक्षित ऋषभ पांडे आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन नवीन सिन्हा और विक्रम सिंह ने किया आभार संयोजक अजब सिंह यादव ने किया
Comment List