सड़कों पर लगे कीचड़ के अंबार, बजबजा रही नालियाँ, फैल रही संक्रामक बीमारियां 

सड़कों पर लगे कीचड़ के अंबार, बजबजा रही नालियाँ, फैल रही संक्रामक बीमारियां 

अमृतपुर/फर्रुखाबाद(स्वतंत्र प्रभात संवाददाता)
 
अमृतपुर, फर्रुखाबाद के हुसैनपुर हड़ाई में सड़क में ‌भरा कीचड़ से भरी हुई है। नालियों में भी कीचड़ बजबजा रहा है। राहगीर कीचड़ से भरी सड़कों पर निकलने को मजबूर है।एक तरफ जहां केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार सभी गांव को साफ स्वच्छ रखने का दावा करती है तो वही अमृतपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत नयागांव हुसैनपुर हड़ाई इन दावों की पोल खोलती हुई दिखाई पड़ रही है।इस गांव में सर्वाधिक सड़कें ऐसी हैं
 
जिन पर व्यक्ति को पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है।अधिकांश सड़कों में कीचड़ भरा हुआ दिखाई पड़ रहा है और कुछ में गंदगी के अम्बार लगे हुए हैं जो कि बीमारी को दावत दे रहे हैं।यहां के ग्रामीण आए दिन किसी न किसी बीमारी से ग्रसित रहते हैं।कारण यही है कि समय से ग्राम पंचायत की सफाई न हो पाना।वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पानी की टंकी का निर्माण कराया गया।
 
जिससे कि गांव की सभी सड़क गड्ढा युक्त हो गई जो कि कार्यदायी संस्था द्वारा अभी तक सही नहीं कराई गई और न ही यहां के निवासी धर्मसिंह की पुत्रवधू प्रधान सरला देवी के द्वारा गांव की सड़कों को सही कराया गया। इस ग्राम पंचायत के बच्चों को स्कूल तक जाने में भारी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां सफाई कर्मचारी रानी पत्नी रामप्रताप की नियुक्ति है,जो कि 6 महीने में एक बार नजर आती है।
 
अगर उनके द्वारा ग्राम पंचायत की सफाई की जाए तो हो सकता है इतनी गंदगी न हो,न ही इतनी बीमारियां फैले।कई ग्रामीणों नें बताया है कि यहां की प्रधान सरला देवी भी किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं कर रही है।सभी  सड़कें टूटी पड़ी हुई है, इन पर निकलने के लिए भारी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel