प्राइवेट अस्पताल में पथरी का आपरेशन होने से बाइस वर्षीय युवक की हुई मौत
स्वतंत्र प्रभात।
कोरांव।प्रयागराज।
चिकित्सकों ने प्रयागराज के महावीर अस्पताल में ले जाकर पथरी का ऑपरेशन कराने के बाद शनिवार को ही नागेश्वर को पुनः कोरांव के निजी अस्पताल में उठा ले आए।रविवार शाम को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ती गई। परिजनो ने बताया कि नागेश्वर ने बेड पर ही हाथ और पैर पटकने लगे तो चिकित्सकों ने उसके हाथ और पैर को भी बांध रखा था।स्थिति सुधार न होने पर आने पर उसे पुनः जनपद प्रयागराज अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
।जिसके बाद परिजनों ने शव को लेकर लगभग चार बजे भोर में कोरांव अस्पताल पहुंच गए।शव सड़क पर रख हंगामा करते हुए कुछ समय के लिए कोरांव मेजा मार्ग को बाधित कर दिया।सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने परिजनों को समझा बुझाकर अस्पताल के दो चिकित्सको को हिरासत में लेकर पुछताछ कर जांच पड़ताल में जुट गए।मृतक के परिजन अस्पताल के सामने रो रो कर हाल बेहाल है।मृतक नागेश्वर दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था।

Comment List