
युवकों ने लाठी डंडों से की कुत्ते की पिटाई, कुत्ते की हुई मौत के बाद पुलिस ने किया मिकदमा दर्ज
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव
उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली के जाजमऊ चौकी इलाके के अखलाक नगर में कुछ युवकों ने लोहे की राड से पीट-पीट कर दो कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया। वहीं एक कुत्ता गंभीर रूप से जख्मी है। कुत्तों को मारने पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल हो गया है। जिसका सामाजिक संस्था ने संज्ञान लिया।
पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार अखलॉक नगर गांव में बीती रात कुछ युवक एक खाली प्लाट में बैठे कुत्तों को बेरहमी से मारते पीटते दिखाई पड़े। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल हो गया है।
जिसके बाद राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के नीरज सिंह ने बेजुवान संस्था कानपुर शांति नगर को अवगत कराया। कुत्तों को बेरहमी से पीटने का वीडियो मुहैया कराया। संस्था के अलावा जिसने भी कुत्तों को बेरहमी से मारने पीटने की घटना को देखा, वह दंग रह गया।
सीओ सिटी आशुतोष ने बताया कि बेजुवान संस्था की प्रतिभा शुक्ला की तहरीर पर तीन अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ा जायेगा। वंही कुत्तों को मारने पीटने के बाद पीटने वाले युवक उन्हें वहीं छोड़ कर चले गए।
आसपास के लोगों ने जब मृत अवस्था में देखा तो उन्हें शंका हुई। पास में ही एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया तो युवकों के द्वारा किए गए इस क्रूरता की पोल खुल गई। हम सब एनिमल्स लवर हैं कल रात हमारे पास एक वीडियो आया था
जिसमें रॉड से युवक डॉग को बुरी तरह से पीट रहे थे इसकी शिकायत हमने गंगा घाट थाने में की है हम यह चाहते हैं कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List