होमवर्क पूरा न करने पर छात्र को प्रिंसिपल ने पीट-पीट कर किया अधमरा, शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी
मिल्कीपुर, अयोध्या। अयोध्या जनपद के शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज अंतर्गत सिधारीं बाजार स्थित एक प्राइवेट विद्यालय के प्रिंसिपल का अनोखा कारनामा प्रकाश में आया है। प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा एक नौनिहाल की डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई है। छात्र का कसूर केवल इतना था कि उसके द्वारा होमवर्क पूरा करके विद्यालय नहीं ले जाया गया था। पीड़ित छात्र के पिता ने खंडासा थाने में तहरीर देकर बेलगाम प्रिंसिपल के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।होमवर्क पूरा न करने वाले कक्षा 5 के छात्र को आरोपी प्रिंसिपल ने बच्चे को ऐसी सजा दी कि उसके शरीर में डंडों से पिटाई से पूरे शरीर में काफी चोट के निशान बन गए हैं जिसके चलते छात्र का उठ बैठ पाना मुश्किल हो गया है। यही नहीं घटना के बाद से मासूम पूरी तरह से डरा एवं सहमा हुआ है। मामला विमला देवी मेमोरियल एकेडमी सिधारीं बाजार विद्यालय का है। यहां पर कक्षा पांच में पढ़ने वाले 11 वर्षीय छात्र दिवाकर सिंह को विद्यालय के प्रिंसिपल पीयूष तिवारी ने इस बात पर डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया था कि उसने होमवर्क पूरा नहीं किया था और न ही विद्यालय आ रहा था। विद्यालय बंद होने के बाद छात्र जब घर पहुंचा तो मां ने पूछा कि कैसे चल रहे हो तो रोते हुए छात्र ने अपनी मां से आप बीती बताया कि प्रिंसिपल साहब ने मुझको डंडों से बहुत मारा है। मां ने कपड़े उतार कर देखा तो शरीर में काफी चोट निशान थे। विद्यालय के प्रिंसिपल पीयूष तिवारी ने बताया कि छात्र के चाचा व पिता ने कहा था कि दिवाकर मोबाइल में हमेशा बिजी रहता है इसको ठीक कर दीजिए। उन्ही के कहने पर मैंने ऐसा किया था, मुझसे गलती जरूर हो गई, उनके कहने पर मुझे ऐसा नहीं करना था। वही छात्र दिवाकर सिंह के पिता रणविजय सिंह निवासी बहबरमऊ थाना कुमारगंज ने विद्यालय के प्रिंसिपल पीयूष तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। थानाध्यक्ष खंडासा मनोज यादव का कहना है कि मामले की जांच करने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा।
Comment List