मिल्कीपुर: निरीक्षण में कमियां मिलने पर एसएसपी ने पुलिस पुलिस कर्मियों को लगाई फटकार

मिल्कीपुर: निरीक्षण में कमियां मिलने पर एसएसपी ने पुलिस पुलिस कर्मियों को लगाई फटकार

मिल्कीपुर-अयोध्या। देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या ने अचानक थाना कोतवाली इनायत नगर पहुंच गए। उन्होंने थाने के आरक्षी बैरक, मालखाना, व रजिस्टर का अवलोकन कर कर्मियों को फटकार लगाते हुए कमियों को दूर करने को कहा। थाने में आने वाले हर फरियादी की समस्या का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए ताकि वह बार-बार एक ही काम के लिए थाने का चक्कर न लगाएं। एसएसपी राज करन नय्यर ने थाना  कोतवाली इनायत नगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे थाने के कार्यालय, लॉकअप, सीसीटीएनएस, आईजीआरएस, मेस, महिला हेल्प डेस्क, मालखाने तथा आरक्षी बैरक, हवालात का निरीक्षण किया। इसके बाद वह अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, थाना दिवस व तहसील दिवस रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों तथा शस्त्रों का रख-रखाव व थाने पर नियुक्त पुलिस बल को दंगा निरोधक उपकरणों को धारण करने तथा उसका उपयोग करने के सम्बन्ध मे आवश्यक निर्देश देते हुए थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। 

थाना परिसर में कार्यवाही के तहत जप्त किए गए वाहनों का रखरखाव देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कार्यालय दीवान को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि यह कोई वहां मलिक अपना वाहन रिलीज होता है तो ऐसी दशा में वहां कैसे निकल जाएंगे।इतना ही नही एसएसपी ने थाना परिसर की बाउंड्रीवाल में गंदगी देखी। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। कप्तान ने प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा आरक्षी बैरक की व्यवस्था सुधारने की बात कही। उन्होंने जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया। जिससे लोग शिकायत लेकर उच्चाधिकारियों के पास तक न पहुंचे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।