मिल्कीपुर: निरीक्षण में कमियां मिलने पर एसएसपी ने पुलिस पुलिस कर्मियों को लगाई फटकार
मिल्कीपुर-अयोध्या। देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या ने अचानक थाना कोतवाली इनायत नगर पहुंच गए। उन्होंने थाने के आरक्षी बैरक, मालखाना, व रजिस्टर का अवलोकन कर कर्मियों को फटकार लगाते हुए कमियों को दूर करने को कहा। थाने में आने वाले हर फरियादी की समस्या का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए ताकि वह बार-बार एक ही काम के लिए थाने का चक्कर न लगाएं। एसएसपी राज करन नय्यर ने थाना कोतवाली इनायत नगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे थाने के कार्यालय, लॉकअप, सीसीटीएनएस, आईजीआरएस, मेस, महिला हेल्प डेस्क, मालखाने तथा आरक्षी बैरक, हवालात का निरीक्षण किया। इसके बाद वह अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, थाना दिवस व तहसील दिवस रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों तथा शस्त्रों का रख-रखाव व थाने पर नियुक्त पुलिस बल को दंगा निरोधक उपकरणों को धारण करने तथा उसका उपयोग करने के सम्बन्ध मे आवश्यक निर्देश देते हुए थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया।

Comment List