ओल्ड एज होम में गूंजा स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो... का नारा, साफ-सफाई के साथ बीमारियों से  बचाव की दी गई जानकारी बुजुर्गों को कराया जलपान, लिया आशीर्वाद

ओल्ड एज होम में गूंजा स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो... का नारा, साफ-सफाई के साथ बीमारियों से  बचाव की दी गई जानकारी बुजुर्गों को कराया जलपान, लिया आशीर्वाद

ओल्ड एज होम में गूंजा स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो... का नारा, साफ-सफाई के साथ बीमारियों से  बचाव की दी गई जानकारी बुजुर्गों को कराया जलपान, लिया आशीर्वाद

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षिओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

हज़ारीबाग/झारखण्ड - कृष्णा कुमार 

 गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण मुकुंदगंज, हजारीबाग की एनएसएस इकाई की ओर से मंगलवार को दीपूगढ़ा स्थित ओल्ड एज होम में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो...का नारा बुलंद किया गया। महाविद्यालय के एनएसएस को-आर्डिनेटर एस. एस. मैती के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत ओल्ड एज होम की साफ-सफाई की गई। प्रशिक्षुओं ने बुजुर्गों को मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड आदि से  बचाव की जानकारी दी। उन्हें उबला पानी पीने, ताजा भोजन करने, मच्छरदानी का इस्तेमाल करने, जलजमाव नहीं करने आदि की सलाह दी।

बाद में एनएसएस के कार्यकर्ताओं सह प्रशिक्षुओं ने बुजुर्गों को जलपान भी कराया। साथ ही उनसे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर एनएनएस कॉर्डिनेटर ने कहा कि जिले में डेंगू के मरीज बढ़ रहे है। इसका मच्छर दिन में ही काटते है। ऐसे में डेंगू से बचाव के लिए जरूरी है कि दिन में भी मच्छरदानी का प्रयोग किया जाए। इससे डेंगू को फैलने से रोका जा सकता है। एनएसएस के द्वारा आज भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मौके पर सहायक प्राध्यापक दीपमाला और गुलशन कुमार के साथ एनएसएस के कई कार्यकर्ता सह स्वयंसेवक मौजूद थे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel