विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए 15 सितंबर तक करें आवेदन

विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए 15 सितंबर तक करें आवेदन

 

स्वतंत्र प्रभात

अम्बेडकरनगर। विज्ञान भारती,राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद  शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद‌ संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिभाओं की खोज के हेतु डिजिटल उपकरणों पर आधारित भारत की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा  विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2023-24 का आयोजन किया जायेगा। इसके परिप्रेक्ष्य में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के डॉक्टर ए.के.पब्लिक स्कूल,मदर टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल,डा अशोक कुमार स्मारक विद्यालय,सेंट जेवियर्स स्कूल, डोएन पब्लिक स्कूल,आर के पेसिफिक अकबपुर विद्यालयों में विजिट कर प्रधानाचार्यों को वीवीएम की विवरणिका भेंट की तथा बच्चों की अधिक से अधिक प्रतिभागिता सुनिश्चत करने के लिए कहा गया।


राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर व एकेडमिक समन्वयक देवेंद्र प्रताप मिश्र ने बताया कि यह परीक्षा 14 भारतीय भाषाओं में होने वाली देश की पहली ओपन बुक प्रतिभा खोज परीक्षा है जो ऐप के माध्यम से दी जाएगी। 
जिला समन्वयक नीरज यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 11 तक सभी बोर्डों के विद्यार्थी vvm.org.in पर जाकर 15 सितंबर तक पंजीकरण कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। पंजीकृत विद्यार्थियों को 29 व 30 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किसी भी समय 90 मिनट में डिजिटल उपकरणों मोबाइल लैपटॉप के माध्यम से परीक्षा में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे। जिसका परिणाम 10 नवंबर को घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा में विद्यार्थियों की प्रतिभागिता हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह द्वारा सभी बोर्डों के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को कार्यालयी पत्र के माध्यम से बच्चों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने का आदेश दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य स्कूली छात्रों के बीच विज्ञान विषय को लोकप्रिय बनाना एवं विद्यार्थियों में शुद्ध विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना तथा छात्रों को पारंपरिक से आधुनिक तक विज्ञान और तकनीकी की दुनिया में भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान के बारे में शिक्षित करना है। परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के कक्षा की विज्ञान व गणित की पाठ्य पुस्तकों से  विज्ञान में भारत का योगदान विषय पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पूरा वनस्पति वैज्ञानिक बीरबल साहनी की जीवनी कहानी पर एवं तर्क शक्ति परीक्षण  से प्रश्न पूछे जाएंगे इसका पाठ्यक्रम वेबसाइट 
www.vvm.org.in पर उपलब्ध है।

Success Story: बॉलीवुड अभिनेत्री बनीं आईपीएस अधिकारी, सिमाला प्रसाद ने पहले प्रयास में पास की UPSC परीक्षा Read More Success Story: बॉलीवुड अभिनेत्री बनीं आईपीएस अधिकारी, सिमाला प्रसाद ने पहले प्रयास में पास की UPSC परीक्षा

उन्होंने आगे बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से उन छात्रों को सीधे आगे आने का मौका मिलेगा जो छोटी उम्र में वैज्ञानिक सोच रखते हैं और विज्ञान विषय में कुछ नई खोज तथा इनोवेशन करना चाहते हैं लेकिन आधुनिक संसाधनों की कमी के कारण अपना कार्य नहीं कर पा रहे हैं। परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित विजेताओं को भारत की प्रतिष्ठित विज्ञान अनुसंधान प्रयोगशालाओं जैसे ISRO, BARC,DRDO एवं CSIR में 1 से 3 सप्ताह का प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।जिला,राज्य व राष्ट्रीय स्तर के अंतिम रूप से चयनित विजेताओं को भास्कर छात्रवृत्ति व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा।

IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम  Read More IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel