भरभरा कर गिरा प्राथमिक विद्यालय का कक्ष व बाउंड्री वॉल

बरसात में तालाब में तब्दील हुई कोतवाली परिसर दुकानों में पानी भरने से लाखों का नुकसान

भरभरा कर गिरा प्राथमिक विद्यालय का कक्ष व बाउंड्री वॉल

 
 
 
सीतापुर से वसीम बेग
 
 
पिसावां सीतापुर पिसावां थाना क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रही बरसात के चलते प्राथमिक विद्यालय का जर्जर कक्ष और उसकी बाउंड्री वॉल भरभरा कर गिर गयी इस हादसे के दौरान गनीमत यह रही कि बरसात के चलते विद्यालय में अवकाश घोषित था जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश सिंह का कहना है
 
 
कि जमीदोंज हुए कक्ष और बाउंड्रीवॉल को पहले ही निस्प्रयोग कर दिया गया था जिससे उस कक्ष का प्रयोग शिक्षण कार्य सहित किसी अन्य कार्य मे नही लिया जाता था वहीं इस बरसात के बीच जिले की महमूदाबाद कोतवाली परिसर में जलभराव होने से परिसर तालाब में तब्दील हो गया है।
 
 
 
मामला पिसावां विकासखंड के लौकी ग्राम पंचायत का है यहां पर स्थित प्राथमिक विद्यालय में करीब वर्ष 2004 में एक कक्ष का निर्माण कार्य कराया गया था इस कक्ष में शिक्षण कार्य होता है
 
 
लेकिन छह माह पूर्व इस कक्ष की दीवारों में दरार आने की शिकायत स्कूल प्रबंधन ने बीआरसी पर की निरीक्षण के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस कक्ष और इसकी बाउंड्रीवॉल को निस्प्रयोग घोषित करते हुए विद्यालय में बने 3 अन्य कक्षाओं में बच्चों का शिक्षण कार्य कराने के लिए निर्देशित किया था सोमवार सुबह अचनाक भारी बरसात के चलते यह जर्जर कक्ष और उसकी बॉउंड्रीवाल भरभराकर गिर गयी।
 
 
 
 
एहतियात के तौर पर इस कक्ष के बाहर निस्प्रयोग कक्ष लिख दिया गया था रविवार देर रात से शुरू हुई बरसात सोमवार को भी जारी है इस बरसात के चलते महमूदाबाद कोतवाली परिसर और उसकी सड़कों पर जलभराव होने से कोतवाली परिसर तालाब नजर आ रहा है
 
 
 
इसके साथ ही महमूदाबाद कस्बे में नालियों के चोंक होने से लोगों की दुकानों में पानी भर गया और सड़क मार्ग पर भी जलभराव होने से लोगों को आवगमन में दिक़्क़तो का सामना करना पड़ा इसके साथ ही दुकानों में पानी भरने से लाखों रुपयों का सामान भी बर्बाद हो गया है!!

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel