कुशीनगर : ट्रक से बीस राशि गोवंश बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर : ट्रक से बीस राशि गोवंश बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर। जिले के थाना कोतवाली पड़रौना प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक शनि कुमार जावला आरक्षी गिरीश कुमार अमरजीत यादव पुलिस टीम द्वारा एक ट्रक UP78 CT 1403 से कुल 18 राशि भैंस व 2 राशि पड़वा की बरामदगी की गयी तथा मौके से कुल 4 नफर अभियुक्त नीरज कुमार पुत्र मुन्नु कुमार साकिन मरौन्दा मझवारा थाना सफीपुर जनपद उन्नाव ,इमामुल हक पुत्र रज्जाक साकिन बसहिया बनवीरपुर थाना कोतवाली पडरौना ,

IMG-20230906-WA0034

सुभाष पुत्र महेश निषाद साकिन परियरपुर थाना सफीपुर जनपद उन्नाव ,फिरोज पुत्र इम्तियाज अहमद साकिन बसहिया बनवीरपुर थाना कोतवाली पडरौना को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 849/2023 धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel