बरही प्रखंड में शांति व सौहार्द के साथ संपन्न हुआ त्याग और बलिदान का पर्व मुहर्रम
बरही प्रखंड में शांति व सौहार्द के साथ संपन्न हुआ त्याग और बलिदान का पर्व
संवाददाता : बरही
मौके पर बरही एसडीओ पूनम कुजुर, एसडीपीओ नाजिर अख्तर, सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो, बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह मौजूद थे। कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, 20 सूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा, सामाजिक कार्यकर्ता भगवान केशरी, रसोइया धमना मो तस्लीम, मो तौकीर रजा, मो वारिस अंसारी, मो ताजुद्दीन, मो तैयब, मो सागिर, रिजवान अली, मो कलीम, मो तबरेज अंसारी, आजाद हुसैन, मो कमाल, जियाउद्दीन सहित अन्य लोग शामिल थे। बताते चलें कि गांगुली निषाद, गणेश निषाद, संदीप निषाद, दीपू निषाद, शिवा निषाद, हरि निषाद भी मल्लाहटोली में तजियां उठाकर सामाजिक समरसता का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। वें लोग लगभग कई वर्षों से तजियां उठा रहे हैं। वे लोगों का मानना हैं कि मल्लाह टोली में हिन्दू-मुस्लिम भाई आपस में मिलकर गंगा-जमुना के तहजीब को प्रस्तुत करते हैं। न केवल मुसलमान, बल्कि बड़ी तादात में हिंदू भी इमाम के रोजे की ताजिया बनाते हैं। गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर बरही के इलाकों में कई हिंदू घरों में ताजिया बनाने का काम होता है। इधर दुलमहा में हिन्दू कल्याण समिति ट्रस्ट के द्वारा मुहर्रम के अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबियों का स्वागत करते हुए पानी एवं अल्पाहार की व्यवस्था की गई। जिसमें मुखिया नारायण यादव, पूर्व पंसस सह ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र गिरी, हिन्दू कल्याण समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल शंकर पंडित, सचिव दिनेश राणा, सागर कुमार, प्रभु यादव, अनिल साव, मोहम्मद बेलाल, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद मिनहाज, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद इरफान, रंजीत पंडित, सुरेंद्र यादव, सुनील भुइयां, कृष्णा भुईयां, उमेश पंडित, अंकित पंडित सहित दोनों समुदाय के अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comment List