चौपारण प्रखण्ड इकाई अंतर्गत बेहरा पंचायत में विश्व हिंदू परिषद समिति का गठन
चौपारण प्रखण्ड इकाई अंतर्गत बेहरा पंचायत में विश्व हिंदू परिषद समिति का गठन
चौपारण - मिथुन कुमार
जिस प्रकार विधर्मीयों के द्वारा हिंदुओं पर हमला किया जाता है खासकर भोली भाली आदिवासी समाज के लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन किया जाता है। विभाग मंत्री ने कहा हिंदुओं का शोषण धर्मांतरण लव जिहाद की घटनाओं को देखकर लोगों में आक्रोश पैदा हो रहा हैl विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य है कि गाँव-गाँव तक समितियां को बनाना। जिससे हमारे हिंदू समाज संगठित होकर रह सके। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बेहरा खंड पालक दयानंद यादव जी ने किया। बेहरा खंड की घोषणा इस प्रकार हुई है अध्यक्ष कैलाश साव, मंत्री सत्येंद्र मिश्रा, सह मंत्री सर्वोत्तम पांडे संयोजक चंदन सिंह, सह संयोजक धनेश्वर साहू, सह संयोजक सुबोध भुइंया, उपाध्यक्ष दीपक जी, मिलन प्रमुख गोपाल जी, सामाजिक समरसता प्रमुख राजेश जी को बनाया गया। इन सभी नवीन दायित्व कार्यकर्ताओं को विश्व हिंदू परिषद की ओर से बधाई दिया गया।

Comment List