स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर अयोध्या । कुमारगंज बाजार स्थित एशिया ऑटो मोबाइल्स एजेंसी को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने एजेंसी में रखे कीमती सामान सहित नगदी पार कर दिए। पीड़ित एजेंसी संचालक द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है। घटना की सूचना मिलने पर थाना कुमारगंज के उपनिरीक्षक अर्जुन यादव मौके पर पहुंच कर घटना की गहन छानबीन शुरू कर दी है।थाना कुमारगंज से चंद कदम की दूरी पर कस्बा कुमारगंज गोकुला मोड़ के सामने स्थित एशिया हीरो ऑटो मोबाइल्स एजेंसी के संचालक कूरेभार निवासी मिर्जा कादिर बेग ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कुमारगंज बाजार में उनकी एशिया ऑटोमोबाइल्स नाम से हीरो बाइक एजेंसी स्थित है। बीती रात रोज की तरह एजेंसी के कर्मचारियों ने एजेंसी का कार्य निपटाने के बाद ऑफिस एवं गैरेज में ताला बंद करके रोजाना की तरह अपने आवास पर चले गए थे।सुबह जब नौ बजे कर्मचारी एजेंसी पर पहुंच कर एजेंसी का मुख्य गेट खोल कर अंदर जाकर देखा स्टोर रूम का लॉक टूटा हुआ है सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ है। एजेंसी संचालक ने आरोप लगाया कि एजेंसी में रखे लाखों रुपए के चैन स्पाकिट, बैटरी, फ्यूल पंप, ब्लाक किट, क्लच प्लेट, लांक सेट व काउंटर में रखी नगदी अज्ञात चोरों द्वारा पार कर दिया गया है। उपनिरीक्षक अर्जुन यादव घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही खुलासा किया जाएगा। वहीं बीते शनिवार को थाना क्षेत्र के बिरौली गांव में आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी के घर चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात एवं आभूषण को पार कर दिया था पुलिस अधिकारियों ने दावा किया था कि जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक पुलिस अज्ञात चोरों तक नहीं पहुंच सकी चोरों ने दूसरी घटना को भी अंजाम दे दिया।
Comment List