विद्युत करंट से युुुवक की मौत प्रकरण में काशु इंफ्राटेक के दो जिम्मेदारों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज 

विद्युत करंट से युुुवक की मौत प्रकरण में काशु इंफ्राटेक के दो जिम्मेदारों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज 

स्वतंत्र प्रभात 

मिल्कीपुर , अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र के धौराहरा कालीचरण गांव अंतर्गत आह्लाद तिवारी का पुरवा में विद्युत करंट की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। घटना के 10 दिन बाद आखिरकार खंडासा पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद अंततः दो लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताते चलें कि मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकरा के धौराहरा कालीचरण गांव अंतर्गत आह्लाद तिवारी का पुरवा में हर घर जल योजना अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने का काम संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा किया जा रहा था। बीते 27 मई को पाइप लाइन बिछाने में लगे कर्मियों द्वारा गांव स्थित ट्रांसफार्मर से केवल जोड़कर जमीन से ही विद्युत तार ले जाया गया था। हादसे में मारे गए युवक के पिता रामकिशोर ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि लाइन ले जाने के लिए बिछाया गया केबल तार जगह-जगह कटा फटा हुआ था। 27 मई को पूर्वान्ह करीब 11:30 बजे राम किशोर तिवारी का 18 वर्षीय बेटा हिमांशु तिवारी ट्रांसफार्मर से थोड़ी दूर स्थित अपने घोर गड्ढे से गोबर की खाद भरने गया था। जहां पर वह बिछाए गए नंगे तार की चपेट में आ गया था और विद्युत करंट लगने से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचते ही डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था। युवक के पिता द्वारा खंडासा पुलिस को प्रकरण में मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दिए जाने के बावजूद भी थानाध्यक्ष मनोज कुमार यादव मामले में मुकदमा कायम करने से कतराते रहे। उधर पीड़ित मामले में मुकदमा कायम कराने को लेकर थाने से लेकर पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों की चौखट पर एड़ियां घिस रहा था, किंतु खंडासा पुलिस पसीजने का नाम नहीं ले रही थी। मामला पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने थानाध्यक्ष खंडासा को जमकर फटकार लगाई तब जाकर थानाध्यक्ष द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले में दो युवकों संतोष एवं दीपक के विरुद्ध धारा 304 ए आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है हालांकि पुलिस अभी मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उधर पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि थानाध्यक्ष खंडासा मनोज कुमार यादव द्वारा निर्माण कार्य करा रही कंपनी काशु इंफ्राटेक के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने हेतु दी गई तहरीर को दरकिनार कर मनचाही तहरी लिखवा कर मुकदमा दर्ज किया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel