कायदा कानून तोड़ने वालो की उत्तर प्रदेश में खैर नही है-शाहनवाज हुसैन
स्वतंत्र प्रभात
नैनी प्रयागराज।
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट
नरेन्द्र मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के तहत इलाहाबाद लोकसभा का प्रबुध्द सम्मेलन का आयोजन भारतीय जनता पार्टी यमुनापार द्धारा करछना के युनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज आडोटोरियम नैनी में आयोजित किया गया।
Read More Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलबजिसके पूर्व मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने प्रबुध्द वर्ग को सम्बोधित करते हुए कहा मेरा सौभाग्य रहा की पार्टी के निर्देश पर मुझे गंगा यमुना सरस्वती की संगम प्रयागराज का कलस्टर मिला। मैने किसी मंच पर आज तक इतने प्रबुध्द लोगो को बैठे नही देखा, यह राह चलते मुसाफिर नही है, एक-एक व्यक्ति समाज का धरोहर है। प्रयागराज में विगत 70 सालो मे जो कार्य हुआ रहा होगा वह भाजपा की सरकार ने उससे ज्यादा विकास 9 वर्षो में करके दिखला दिया है।
। कोरोना काल मे मोदी ने पूरे विश्व की चिंता की।बिना जाति-धर्म पूछे सरकारी योजनाओ का लाभ दे रहे है।
Read More IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम
। श्री शाहनवाज हुसैन ने कहा "सारे जहां से अच्छा हिन्दूस्तान हमारा" मै विश्व मे या जहां जाता हू कहता हूँ भारत से अच्छा कोई देश नही है,भारत के मुसलमानो के लिए भारत से अच्छा कोई देश नही, हिन्दू से अच्छा कोई दोस्त नही, ।
श्री हुसैन ने आगे कहा जो उत्तर प्रदेश का नागरिक है, देश का नागरिक है, अगर वह कानून के रास्ते पर चलता है उसकी कोई पूजा पद्धति हो, उसका कोई बाल बांका नहीं होगा बीजेपी की सरकार में मैं इस बात की गारंटी देता हूं। अगर कायदा कानून तोड़कर कोई चलता है तो उसकी खैर उत्तर प्रदेश में नही है। योगी जी जैसा कपड़ा पहन सकते हैं। योगी जी जैसा भाषण कर सकते है। लेकिन योगी बनने के लिए दोबरा जन्म लेना पडे़गा। योगी जी का जिस प्रकार का पुरूषार्थ देखा है। जो कहते है वो करते है,जो पहले बोलते थे वो करते है। प्रयाग के अन्दर तो बोलना ही नही।
सांसद इलाहाबाद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा 9 साल सुशासन के अवसर पर बैठे प्रबुध्द जन समाज मे परिवर्तन की ताकत रखने वाले शख्सियत है। सासंद जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओ ने अतिथियो का बडी माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन करते हुए अंत मे सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती ने किया एवं अतिथियो का स्वागत सम्बोधन करते हुए कहा राष्ट्र को पुनः विश्वगुरू बनाने के लिए समाज के प्रबुध्द जनो की भूमिका अहम होगी।
प्रबुद्ध जनों में मुख्य रूप से मंच पर प्रो.के.बी.पांडे पूर्व कुलपति, प्रो० हरी राम मिश्रा जेएनयू, अशोक सिंह हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष राधाकांत ओझा, पूर्व अपर महाधिवक्ता शिव कुमार पाल, डॉ० एल एस ओझा, डॉ० बी बी अग्रवाल, पद्मश्री से सम्मानित डॉ. अजय सोनकर एवं स्टार्टअप के तहत यूट्यूब पर 45 करोड़ का टर्नओवर करने वाले नैनी करछना के दो युवक प्रभात शुक्ला व प्रवीण शुक्ला को सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, जिला प्रभारी यमुनापार ओंकार नाथ केसरी,प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वी. के. सिंह,कोराव विधायक राजमणि कोल, एमएलसी डॉ० के पी श्रीवास्तव, विधायक बारा वाचस्पति एवं सतपाल गुलाटी का विशेष आभार प्रकट किया गया।

Comment List