सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, पीड़ित परिवार से मिले पूर्व विधायक
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, पीड़ित परिवार से मिले पूर्व विधायक
चौपारण/ हजारीबाग -
चौपारण प्रखंड के बीते रात्रि बच्छई पंचायत के लराही रोड स्थित बिरसा उच्च विद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में चक निवासी राजू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुँचे स्थानीय मुखिया बिरेन्द्र रजक ने घायल अवस्था मे बरही अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुँचे। डॉक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिए सदर हजारीबाग रेफर किया हालांकि रास्ते मे ही युवक ने दम तोड़ दिया।
अंतर परीक्षण के बाद चक पहुँचा शव। एधर परिजन बाइक सवार बगल गांव के मलिकाना निवासी हलीम अंसारी पर जानबूझ कर धक्का देने व हत्या का आरोप लगाते हुए शव को मलिकाना हलीम अंसारी के घर पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजन हत्या के आरोप में गिरफ्तारी की मांग करने लगे। घटना स्थल पहुंचे थाना प्रभारी ने स्थिति को नियंत्रण किया। थाना प्रभारी के अस्वाशन के बाद परिजनों ने शव का अन्तिम संस्कार किया।
इधर घटना की सूचना पाकर अंतिम संस्कार में पहुँचे पूर्व विधायक ने घटना के प्रति गहरी सवेदना प्रकट करते हुए मामले की जानकारी लिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि जानबूझ कर राजू यादव का हत्या किया गया है। पूर्व विधायक ने सीओ से टेलीफिनक वार्ता कर उचीत मुआवजे की मांग किया।
वही थाना प्रभारी से उचित कानूनी कार्यवाई की मांग किया। वही पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग देकर भविष्य में हर सभव मदद का भरोशा दिया। मालूम हो कि राजू यादव अपने पिछे दो पुत्र व दो पुत्री छोड़ चल बसे। इस दौरान स्थानीय समिति सदस्य सहदेव प्रसाद यादव, गंगा यादव, ननकू यादव, सतेंद्र यादव, सीकेन्द्र यादव, संजय यादव, उपेंद्र यादव, रितेश यादव सहित अन्य उपस्थित रहें।
Comment List