Bihar : शराब के नशे में हंगामा कर रहे रेंजर फोरेस्टर को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल

मदनपुर वन क्षेत्र के रेंजर,वनपाल और एक अन्य कर्मी उत्तर प्रदेश से शराब पीकर आ रहे थे।

Bihar : शराब के नशे में हंगामा कर रहे रेंजर फोरेस्टर को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल

बगहा । ब्यूरो नसीम खान 'क्या'

बगहा में वाल्मीकी टाइगर रिजर्व के तीन कर्मियों को पुलिस ने नशे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है की मदनपुर वन क्षेत्र के रेंजर,वनपाल और एक अन्य कर्मी उत्तर प्रदेश से शराब पीकर आ रहे थे। शराब पीकर आने के क्रम में ये तीनों हुडदंग करने लगे। तभी इसकी सूचना किसी ने एसपी किरण कुमार गोरख जाधव को दी। जिसके बाद नौरंगिया थानाध्यक्ष राजेश झा को मौके पर भेजा गया।बताया जाता है की जब पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया तो इस दौरान रेंजर और फॉरेस्टर भड़क गए। गुस्साए रेंजर ने वीटीआर का नाका सील कर दिया और पुलिस के वाहन को रोक दिया। थानाध्यक्ष ने बताया की ये सभी वनकर्मी अपने मदनपुर वन क्षेत्र के अधिकारी होने का धौंस दिखाते हुए पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और हाथापाई पर उतारू हो गए। 

नौरंगिया थानाध्यक्ष राजेश झा ने बताया की इन तीनों के पास शराब की बोतलें भी थी जो इन्होंने अपने गाड़ी से निकाल कर जंगल में फेंक दिया। तीनों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराया गया जिसमें भारी मात्रा में अल्कोहल लेने की पुष्टि हुई। लिहाजा मद्य निषेध कानून का उलंघन करने के जुर्म सहित पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में इन्हे जेल भेज दिया गया है। बतादें की विगत हफ्ते भर से वीटीआर के इन चार पांच कर्मियों के बारे में सूचना मिल रही थी की ये सभी यूपी से शराब पीकर आते हैं और अपने वन क्षेत्र में हुडदंग मचाते हैं। यही वजह है की रविवार की रात जब ये लोग नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर गांव के पास हुडदंग कर रहे थे तभी एसपी को किसी ने सूचना दे दी जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel