मोटा अनाज श्री अन्न वितरण व जागरूकता अभियान का 28 वा आयोजन हुआ

इस तरह के आयोजन जारी रहेंगे

मोटा अनाज श्री अन्न वितरण व जागरूकता अभियान का 28 वा आयोजन हुआ

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में "मोटा अनाज "श्री अन्न" खाए -स्वस्थ रहे व निरोगी रहे"

के नारे व पोस्टर के साथ प्रधानमंत्री की प्रेरणा से व्यापार मंडल द्वारा वर्ष 2023 को मिलेट्स ईयर अर्थात मोटा अनाज वर्ष मनाए जाने के तहत सभी वर्ग के लोगो को मोटा अनाज"

श्री अन्न "खाने के लिए प्रेरित व जागरूक करने के उद्देश्य से वृंदावन लान, किदवई नगर के बाहर मुख्य अतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह द्वारा उद्घाटन करके

"मोटा अनाज "श्री अन्न" वितरण व जागरूकता अभियान " का आयोजन किया गया। वृंदावन लान किदवई नगर के गेट पर आने वालो लोगो को मोटा अनाज मुफ्त वितरित करके इसके खाने के फायदे भी बता कर जागरूक किया गया।


  आज के आयोजन में कुल 1800 पैकेट में 600 ज्वार, 600 बाजरा, 600 मक्का आटा के आधा किलो के पैकेट मुफ्त बाटे गए।
     अभियान में प्रमुख रूप से बी जे पी दक्षिण

अध्यक्ष बीना आर्य, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील मिश्र, किशोर सक्सेना व कमलेश गुप्ता,

टास्क फोर्स संयोजक पवन गौड, अरविंद गुप्ता, आशीष त्रिपाठी, मोहित तिवारी, राजू गुप्ता कसौधन, विनय तिवारी, अनुज त्रिपाठी, दुर्गेश त्रिपाठी, शरद मिश्र, रमेश गुप्ता,

अब्दुल वहीद, प्रखर श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता, संजय सोनकर, प्रखर शुक्ला, राकेश गुप्ता आदि थे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel