उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले हैदरगढ़ विकासखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन

पुरानी पेंशन बहाली विभागीय सेवा नियमावली बनाए जाने पदोन्नति दिए जाने सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों 

उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले हैदरगढ़ विकासखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन

हैदरगढ़ बाराबंकी 
     
 पुरानी पेंशन बहाली विभागीय सेवा नियमावली बनाए जाने पदोन्नति दिए जाने सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले हैदरगढ़ विकासखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जुलूस निकालकर तहसील मुख्यालय पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मांगे पूरी किए जाने की अपील की।
 
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज तहसील क्षेत्र के हैदरगढ़ त्रिवेदीगंज एवं सिद्धौर विकास खंडों के सैकड़ों सफाई कर्मचारी हैदरगढ़ विकासखंड मुख्यालय पर एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी की। 
 
संगठन के प्रदेश महामंत्री बसंत लाल गौतम की अगुवाई में हुए विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष धर्मराज सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष कौशल किशोर महामंत्री मोहम्मद अतहर हैदरगढ़, अध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप एवं महामंत्री राकेश कुमार सिद्धौर, अध्यक्ष विजय बहादुर यादव एवं महामंत्री रणवीर कुमार यादव त्रिवेदीगंज सहित तमाम वक्ताओं ने सफाई कर्मचारियों के साथ हो रही नाइंसाफी पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों से मूल कार्य के साथ-साथ वाहन चालक कंप्यूटर ऑपरेटर एवं बाबू गिरी सहित तमाम काम लिए जाते हैं फिर भी सबसे ज्यादा नकारा भी बताया जाता है।
 
वक्ताओं ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होते हुए भी उनकी आज तक कोई सेवा नियमावली नहीं बनाई गई है। यही नहीं असुरक्षित माहौल में पूरे उत्तर प्रदेश में कार्यरत एक लाख ग्रामीण सफाई कर्मियों को अपने उत्तर दायित्व का निर्वहन करना पड़ता है। वक्ताओं ने कहा कि जहां विधायक एवं सांसद पुरानी पेंशन ले रहे हैं वही कर्मचारियों को नई पेंशन स्वीकार करने के लिए बाध्य किया जा रहा है। 
 
सुबह 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक चले धरना प्रदर्शन के बाद सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने तहसील मुख्यालय की ओर नारेबाजी करते हुए कूच किया और तहसील मुख्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे नायब तहसीलदार आकाश संत को ज्ञापन सौंपकर सभी मांगे पूरी किए जाने की मांग की। श्रीसंत ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री तक भेजने का आश्वासन दिया।
 
 इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी राजू भारती लखनऊ जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण भारती,, कोषाध्यक्ष सुधीर सिद्धौर ब्लाक एडिटर राम दुलारे, प्रचार मंत्री प्रदीप कुमार, त्रिवेदीगंज ब्लॉक के उपाध्यक्ष लिफाकत हुसैन, हैदरगढ़ ब्लॉक उपाध्यक्ष गौरीशंकर राजेश मौर्य तेज बहादुर मौर्य नवीन राम सूरत यादव सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
 
 
 सुधीर शर्मा 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel