यूनानी चिकित्सालय उस्मानपुर में सेवानिवृत्त हुए साथी की ससम्मान विदाई समारोह का आयोजन
On
सिद्धौर बाराबंकी :
बुधवार को यूनानी चिकित्सालय उस्मानपुर में सेवानिवृत्त हुए साथी की ससम्मान विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट के कार्यों को देखते हुए लोग भावुक हुए और उज्जवल भविष्य की कामना किया
बुधवार को विकासखंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत उस्मानपुर में यूनानी चिकित्सालय में करीब 4 वर्षों से फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत रहे अधिवर्षता आयु पूर्ण हुऐ सेवा से फार्मासिस्ट संतोष कुमार श्रीवास्तव सेवानिवृत्त हुए l
इस अवसर पर चिकित्सालय में विदाई समारोह के दौरान प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार शर्मा , सैयद राशिद , राम लखन शर्मा ,बेचू सिंह, डॉक्टर सफीउल्लाह, नूर खान डॉ , संरक्षक रामसमुझ घनश्याम सहित आदि गणमान्य लोगों ने संतोष कुमार श्रीवास्तव को फूल माला पहनाकर उज्जवल भविष्य की कामना की ,वहीं पर डॉ सैयद राशिद सहित ग्रामीणों और क्षेत्र वासियों ने साथी की विदाई समारोह में उन्होंने बताया सरकारी सर्विस करते हुए चिकित्सालय पर कभी भी हम लोगों को यह नहीं एहसास हुआ कि यहां पर कोई सरकारी कर्मचारी है एक गांव की तरह जीवन व्यतीत कर सब की सेवा किया है l
वहीं पर ग्राम प्रधान दिनेश कुमार शर्मा ने बताया यह सरकारी नौकरी है तो 1 दिन सेवानिवृत्त होना है बस फर्क इतना होता है क्षेत्र में कार्य करने और लोगों से सा सम्मान भेंट करने से व्यक्ति की कई परसेंट समस्याएं हल हो जाती हैं इसी तरह से इस चिकित्सालय में जो भी स्टाफ है बहुत ही सक्रिय और अपने कार्यों का सही समय पर निर्वाहन करने में माहिर है l
वहीं पर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया पहली पोस्टिंग बरेली में नव वर्ष दूसरी पोस्टिंग आजमगढ़ में 12 वर्ष तीसरी पोस्टिंग गोंडा में 6 वर्ष तो सेवा करते करते चौथी पोस्टिंग बाराबंकी के यूनानी चिकित्सालय उस्मानपुर में सेवा करते हुए सेवानिवृत्त हुआ हूं बहुत सौभाग्य की बात है, इतने दिन ग्रामीणों सहित क्षेत्र वासियों का जो प्यार दुलार मिला है, इसका मैं सभी को आभार प्रकट करता हूं l
इसी कड़ी में जो लगाओ बना है यह सदा मैं अपने हृदय में सभी का प्रेम रखूंगा इतना सुनकर सभी साथी गणो की आंखें नम हो गई और भावुक होते हुए फूलमाला पहनाकर एवं अन्य वस्त्र भेंटकर ससम्मान विदाई के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
हाईकोर्ट ने फर्जी हस्ताक्षर करने वाले आरोपी को अग्रिम जमानत देने से किया इंकार।
10 Sep 2024 17:08:06
खनन माफिया महेंद्र गोयनका ने रची थी गोलमाल की कहानी।
अंतर्राष्ट्रीय
रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
09 Sep 2024 17:08:37
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...
Comment List