गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र नदियों में डुबकी  मंदिरों में भीड़

 


स्वतंत्र प्रभात 
प्रयागराज। 


गंगा_दशहरा का पावन पर्व मंगलवार को श्रद्धा, उल्लास से मनाया जा रहा है। गंगा दशहरा पर इस बार ज्येष्ठ मास का अंतिम मंगलवार होने पर्व की शुभता बढ़ गयी है। भोर से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम समेत गंगा-यमुना के घाटों पर आस्था की डुबकी लगायी।

 तीर्थपुरोहितों को अन्न, वस्त्र, घड़ा, छाता, सत्तू, फल आदि दान किया। सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं की ओर से भंडारा आयोजित किया गया है। चौराहों पर शरबत वितरण कर लोग पुण्य अर्जित कर रहे हैं। इस क्रम में शाम को हरिहर गंगा आरती समिति की ओर से
रामघाट पर महाआरती होगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी।

 इस अवसर पर भक्तों को गंगा की निर्मलता का शपथ दिलायी जाएगी। बुधवार को दस दिवसीय गंगा महोत्सव का समापन होगा।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk