बिहार : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर शामिल होने पहुचे पप्पू यादव
पप्पू यादव ने बजरंग दल को चोर उचक्कों का दल बताया
पप्पू यादव ने सीधे सीधे नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा
ब्यूरो नसीम खान 'क्या'
बगहा। बगहा के रामनगर में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन नगर के गंडक परिसर में किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पप्पू यादव भी पहुंचे हुए है। सभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने सीधे-सीधे नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। पप्पू यादव ने कहा कि पुलवामा हमला में किसी बड़े बड़े शख्सियत का हाथ है। इसके साथ ही गोधरा कांड पर भी निशाना साधा। संबोधन के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि आखिरकार तीन किंटल 50 किलो आरडीएक्स कहां से आया। आया भी तो उसकी अब तक जांच क्यों नहीं हुई। इसके साथ ही पप्पू यादव ने बजरंग दल को चोर उचक्कों का दल बताया। कहा की विनय कटिहार ने बजरंग दल की स्थापना की थी। विनय कटिहार एक बलात्कारी आदमी है। नरेंद्र मोदी पर सीधे तौर पर निशाने पर लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी नेपोलियन से भी क्रूर आदमी है। अगर 2024 में नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो पश्चिमी देशों जैसा संविधान को सर्वप्रथम तोड़ने का काम करेंगे। साथ ही आरक्षण को भी खत्म करेंगे अगर अपने देश में कोई आरक्षण विरोधी है तो वह है भारतीय जनता पार्टी,वह आरक्षण दलित महादलितओं को नहीं देना चाहती है । नया लोकसभा के सीट को बढ़ाने की तैयारी हो रही है। अगर 2024 में नरेंद्र मोदी आते हैं तो सबसे पहले संविधान पर हमला बोला जाएगा। तब ना आपकी पगड़ी रहेगी और ना हमारे कुर्ते। बतादें कि कार्यक्रम में पप्पू यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में आए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल बच्चन राम ने किया वहीं संचालन नरेश राम ने की कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर शुरू किया गया। वही कार्यक्रम के दौरान सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता,शाश्वत केदार पांडे,ओम पुष्पा, प्रवेश मिश्रा,जोगिया पंचायत के मुखिया अफसर इमाम,मोहित गिरी,अजय पासवान,मोहम्मद अंजार,उदयराम,मोतिउर रहमान,प्रभुनाथ कुशवाहा, दीनानाथ राम,छोटू पासवान, राजेश राम,राजेश कुमार सहित कई अन्य लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Comment List