मुरारपुर का अनुपम बना वायुसेना मे एयरमैन, खुशी की लहर

वायुसेना मे शामिल हुआ मुरारपुर का अनुपम

मुरारपुर का अनुपम बना वायुसेना मे एयरमैन, खुशी की लहर

दरियाबाद बाराबंकी। क्षेत्र के एक युवा का चयन भारतीय वायुसेना में एयरमैन के पद पर हुआ है।
 
जिससे क्षेत्र मे खुशी का माहौल है, इलाकाई लोगों ने चयनित युवक के घर पहुंचकर शुभकामनाएं दी है।
दरियाबाद क्षेत्र के मुरारपुर निवासी अनुपम वर्मा पुत्र डॉ.अजय कुमार वर्मा का चयन भारतीय वायु सेना में एयर मैन के पद पर हुआ है।
 
जिले में इकलौते अनुपम वर्मा का चयन भारतीय वायु सेना में हुआ है। भारतीय सेना में एयर मैन के पद पर चयन होने से परिवार में खुशी का माहौल है।
 
क्षेत्रीय लोगो ने भी चयन हुये अनुपम वर्मा के घर पहुँच बधाई दी है। चयन होने वाले युवा ने इसका श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel