गोपालगंज(बिहार) जिले के स्कूलों में बैगलेस डे पर छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा।

गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलबनवां में बैगलेस डे मनाया गया इस अवसर पर बच्चों में "कौशल विकास होनहार बनो तथा कामयाब बनो" थीम के अंतर्गत कक्षा पांच के बच्चे मुखौटा, कक्षा छः के बच्चे टोपी एवं कक्षा के बच्चों ने हाथ का पंखा बनाने के गुड़ सीखे 
वहीं कक्षा आठ के बच्चों ने चाट टिक्की,गोलगप्पे,चाय एवं पकौड़ा बनाने का कौशल विकास के तहत स्टॉल लगाया ।
 विद्यालय के बच्चों ने जमकर खरीदारी की तथा स्टॉल पर पूंजी से चार गुनी मुनाफा हुई। जिसे बच्चों ने विद्यालय में स्थापित चिल्ड्रेन बैंक में जमा कराया।
इस कार्य मे विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। वही इस कार्यक्रम में योगदान देने वाले बच्चों को सभी शिक्षकों द्वारा सराहा गया।
बेलवनवा विद्यालय पूर्व से हीं रचनात्मक, गुणात्मक कार्यों के लिए सुर्खियों में रहा है तथा अनेक बार पुरस्कृत भी हुआ है

About The Author: Swatantra Prabhat UP