बजरंग दल का प्रांतीय शौरय प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती विद्या मंदिर बड़गांव गोंडा चल रहे प्रशिक्षण को प्रारंभ किया।

 बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक  नीरज दौनोंरिया दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।

बजरंग दल का प्रांतीय शौरय प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती विद्या मंदिर बड़गांव गोंडा चल रहे प्रशिक्षण को प्रारंभ किया।

स्वतंत्र प्रभात 
 
गोण्डा अवध प्रांत के 25 जिले का बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती विद्या मंदिर बड़गांव गोंडा में प्रारंभ हुआ बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक  नीरज दौनोंरिया  ने संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे हैं। 
 
उन्हें ने कहा कि ऐसे लोगों को बजरंग दल के शौर्य के बारे में पता नहीं है बजरंग दल के शौर्य को अयोध्या में पूरी दुनिया ने देखा है प्रशिक्षण वर्ग में ,लक्ष्य भेद, धनुष ,बाण   नियुद्ध ,दंड युद्ध ,बाधा ,व्यायाम का शारीरिक प्रशिक्षण तथा विभिन्न विषयों पर बौद्धिक प्रशिक्षण 7 दिनों तक दिया जाएगा उक्त वर्ग के माध्यम से ऐसे राष्ट्रभक्त नौजवानों की सेना तैयार करेंगे ,जो संत ,गाय माता ,मंदिर मान बिंदुओं ,की रक्षा करेंगे और राष्ट्र द्रोहियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।
 
संचालन प्रांत संयोजक महेश तिवारी  ने कहा कि वर्ग की सर्व व्यवस्था   विभाग संयोजक शारदा कांत पाण्डेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि गौ माता गौ माता मंदिरों की निष्ठा करतब से कार्य करें कार्यकर्ता मंदिरों के आसपास सफाई को लेकर कहा कि ध्यान रखें प्रांत संगठन मंत्री राजेश सिंह, वर्ग प्रमुख राजकुमार  जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद , उपाध्यक्ष केपी सिंह, मंत्री धनंजय  ,जिला संयोजक सूरज ,जिला सहसंयोजक रघुराज , विपिन , धर्मेंद्र  सहित व कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। 
 
 

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel