
मुख्य अतिथि जिला दिव्यांग अधिकारी की अध्यक्षता में 74 मूक बधिर व्यक्तियों को दिया गया निशुल्क हियरिंग ऐड ( श्रवण- यंत्र )
उत्तर प्रदेश
बाराबंकी
दिव्यांग जनों की समस्याओं को लेकर जिला दिव्यांग अधिकारी की अध्यक्षता में 74 दिव्यांग जनों को उनकी दिव्यांगता के आधार पर निशुल्क प्रमाण पत्र वितरित किया गया आज दिनाँक 24 मई 2023 को अग्रणी विकलांग फाउंडेशन द्वारा संचालित किनेटिक दिव्यांग रिसर्च एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर गाल्हा मऊ बाराबंकी में 74 मूक-बधिर व्यक्तियों को उनकी दिव्यागता के आधार पर सभी को निःशुल्क निशुल्क हियरिंग ऐड ( श्रवण- यंत्र ) वितरण किया गया
उक्त प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी, बाराबंकी, प्रोफेसर मोहम्मद शमीम, अली सर्जन इंस्टिट्यूट मुंबई, प्रोफेसर सुशांत गुप्ता, डॉ शकुंतला मिश्रा नेशनल दिव्यांग विश्वविद्यालय लखनऊ , ऑडियोलॉजिस्ट हर्षित पांडे आदि सहित सभी लोग उपस्थित रहे l उक्त कार्यक्रम में दिव्यांग जनों की कार्यशाला भी आयोजित की गई
जिसमें प्रोफेसर मोहम्मद शमीम और ऑडियो लॉजिस्ट ने एअरली एडनटीफिकेशन पर प्रशिक्षण दिया, इस प्रशिक्षण में लगभग 125 दिव्यांग जनों और उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया l जहां निशुल्क निशुल्क हियरिंग ऐड ( श्रवण- यंत्र ) पाकर समस्त दिव्यांग जनों और उनके परिजनों के चेहरे खिल उठे l
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List