
यूपी स्वास्थ्य केंद्र ऐप पर मिलेगी मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी, नहीं करनी पड़ेगी अस्पताल की भाग दौड़
वहीं इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों व उनके तीमारदारों को जानकारी के लिए अस्पतालों तक भाग दौड़ नहीं करना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग इस सुविधा को जल्द लागू करने के लिए काम कर रहा है। इस ऐप से मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 82 स्वास्थ्य उप केंद्र एवं हेल्थ बेलनेस सेंटरों पर मौजूद सुविधाओं की जानकारी मिल सकेगी।इसके लिए जिला अस्पताल के साथ ही सभी सीएचसी, पीएचसी, स्वास्थ्य उपकेंद्र के अलावा वेलनेस सेंटरों का पूरा विवरण निदेशालय को भेज चुका है। जिसमें से कुछ अस्पतालों का डेटा एप पर अपडेट भी हो चुका है। जल्द ही सभी अस्पतालों के डेटा अपलोड कर तथा जो भी दिक्कत है, उसे दूर कर इसका संचालन शुरू होगा। सीएचसी अधीक्षक डॉ आनंद सिन्हा बताया कि हेल्थ बेलनेस सेंटर भी बनाए जा रहे हैं। मरीज व तीमारदार इस ऐप को डाउनलोड कर घर बैठे दवाओं की जानकारी आसानी से ले सकेंगे उनको डॉक्टरों द्वारा अच्छी सलाह दी जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List