गंगा की धार में बहे दो और बच्चे, गोताखोर खोजबीन में जुटे; कल डूबे बीटेक के दो छात्रों का शव आज मिला

स्वतंत्र प्रभात 
प्रयागराज:

 फाफामऊ घाट पर शनिवार को गंगा स्नान करते समय दो बच्चे डूब गए। साथ में स्नान कर रहे लोगों के शोरगुल मचाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू की, लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला। लगातार दूसरे दिन बच्चों के डूबने की घटना से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। 

वहीं कोटेश्वर महादेव मंदिर के पास गंगा में नहाते वक्त कल शुक्रवार को डूबे मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्र दीपेंद्र सिंह का शव शनिवार की सुबह 10 बजे बरामद कर लिया गया है। एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर दीपेंद्र का शव बरामद किया। दीपेंद्र के साथ गंगा में डूबे छात्र विकास मौर्या का शव पहले ही बरामद कर लिया था।

उधर क्षेत्र में इस तरह बच्चों के बहने की घटना से परिजनों में तो कोहराम मचा ही हुआ है। वहीं एम.एन.एन.आईटी की ओर से दीपेन्द्र के साथ बहे तीन और छात्रों की विशेष केयर में रखकर काउंसिलिंग कराई जा रही है। तीनों को विशेष निगरानी में रखा गया है। ये तीन किसी तरह से किनारे पहुंच गए थे जिनसे इनकी जान बच गयी थी।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk